Friend in Difficult Times : 12 साल बाद DSP ने सब्जी वाले दोस्त को खोज कर कहा ‘शुक्रिया!’

देखिए, सोशल मीडिया पर वायरल डीएसपी और सलमान का वीडियो! 

48

Friend in Difficult Times : 12 साल बाद DSP ने सब्जी वाले दोस्त को खोज कर कहा ‘शुक्रिया!’

 

Bhopal : ग्वालियर में डीएसपी संतोष पटेल ने भोपाल में 12 साल बाद उस सब्जी वाले दोस्त सलमान को खोज लिया जिसने पढ़ाई के दौरान फ्री में सब्जियां देकर उनकी मदद की थी। संतोष पटेल ने सलमान की पहचान होंठ में कट लगा होने से की। वे उससे आत्मीयता से गले मिले। दोनों की मुलाकात के सोशल मीडिया पर पोस्ट वीडियो की तारीफ की जा रही है।

सब्जी वाले दोस्त सलमान खान से मुलाकात के बाद डीएसपी संतोष पटेल ने कहा कि जब संघर्ष के दिन याद आते हैं, तो कुछ ऐसे लोग भी याद आते हैं, जिनका साथ मन को खुश कर देता है। जब हम भोपाल में पढ़ते थे, तब सलमान भाई एक ट्रांसफार्मर के नीचे सब्जी का ठेला लगाते थे। वे आज भी वहीं ठेला लगा रहे थे।

लगभग जब 12 साल बाद मिला तो मुझे याद आया कि बंदे में एक दोष न हो, बंदा एहसान फरामोश न हो, जिसने जीवन में एहसान किया। उसे याद करते रहना चाहिए। जो हमारे संघर्ष के दिनों में काम आएं हो। या हमारा साथ निभाया हो। डीएसपी संतोष पटेल ने इस दौरान सलमान से पूछा कि क्या नाम है तुम्हारा, मेरे को पहचानते हो। सलमान ने जवाब दिया हां बिल्कुल अच्छी तरह। आप मेरे पास सब्जी लेने भी आते थे।

इसके बाद डीएसपी संतोष पटेल ने कहा कि ये भाई पुलिस की गाड़ी देखकर डर रहा था। साल 2009 से लेकर 2013 तक हम यहीं रहे हैं। जब कभी खाने के लिए पैसे नहीं होते तो इनसे भटा (बैंगन) और टमाटर ले जाया करते थे। ऐसे दोस्ती हो गई थी इनसे। जब दुकान बंद करता तो मेरे हिस्से का भटा और टमाटर जरूर निकालता। फिर हम कहीं भर्ता भूनकर खाते थे। इस दौरान डीएसपी ने सलमान को 1 किलो मिठाई दी। साथ ही बताया कि हमने सलमान को होंठ में कट होने की वजह से पहचाना।

वीडियो हो रहा वायरल

वीडियो में देखा जा सकता है कि डीएसपी पटेल अपनी गाड़ी से उतरकर एक सब्जी वाले के नजदीक जाते हैं। पहले उससे कुछ देर बात करते हैं फिर उसे गले मिलते हैं। फिर वो सवाल करते हैं कि ‘मुझे पहचान रहे?’ सलमान जवाब देते हैं कि ‘हां अच्छे से जान रहा हूं, सर आप हमारे पास सब्जी लेने आते रहते थे।’ ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है।