Funny Video:Player Went To Shake Hands, बैरिकेड लेकर ही गिर पड़े दर्शक

560

Funny Video:Player Went To Shake Hands, बैरिकेड लेकर ही गिर पड़े दर्शक

एक ऐसा ही वीडियो हम आपके लिए लेकर आए हैं, जिसे देखकर आपकोकिसी मैच के दौरान अगर कोई खिलाड़ी अच्छी परफॉर्मेंस देता है तो दर्शक उसे चियर करते हैं. इस दौरान कई बार खिलाड़ी भी उनसे हाथ मिलाने के लिए बैरिकेड के पास भी चले जाते हैं. ऐसी ही एक घटना में खिलाड़ी जब बैरिकेड के पास पहुंची, तो अजीबोगरीब हादसा हो गया. जिस बैरिकेड के पास वो पहुंची थी, उसे ही लेकर दर्शक गिर पड़े.

खिलाड़ी के ऊपर ही गिरे दर्शक

 

 

वायरल हो रहा है वीडियो

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर failarmy नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक 1 मिलियन यानि 10 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और करीब 54 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. कमेंट करने वालों में तमाम लोगों ने हंसते हुए इमोजी डाला और घटना को प्यार से हुआ हादसा बताया.

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक इनडोर मैच के दौरान महिला खिलाड़ियों की टीम खड़ी हुई दिख रही है. इसी बीच लोगों को चियर करते हुए देखकर एक महिला खिलाड़ी दौड़ती हुई उनके पास जाती है और हाथ मिलाने लगती है. दर्शक उत्साह में आगे की ओर बढ़ते हैं और बैरिकेड लेकर खिलाड़ी के ऊपर ही गिर पड़ते हैं. ये वीडियो वैसे तो एक हादसा है लेकिन देखने में मज़ेदार है.

दिल थाम कर देखिये Video: बच्चे को अकेला पाकर ममता से भर गए बंदर

Don’t Treat Animals Like Animals :आराम से खड़े सांड़ को लाठी से पीटने लगा बुजुर्ग, वीडियो में देखें जानवर ने फिर क्या किया