G-20 शिखर सम्मेलन: अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइड़न और ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक सहित कई राष्ट्राध्यक्ष भारत पहुंचे

749

G-20 शिखर सम्मेलन: अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइड़न और ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक सहित कई राष्ट्राध्यक्ष भारत पहुंचे

गोपेंद्र नाथ भट्ट की रिपोर्ट

नई दिल्ली। जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए दुनिया की 20 बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों के राष्ट्राध्यक्षों का भारत आना शुरू हो गया है।इसी कड़ी में अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइड़न और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक उनकी पत्नी अक्षिता के साथ भारत पहुंचे हैं। इससे पहले अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अलबर्टो फर्नांडेस, इटली की प्रधानमंत्री, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भी पहुंच चुकी है । इनकी सुरक्षा की अभूतपूर्व व्यवस्थाएँ की गई है।

WhatsApp Image 2023 09 08 at 9.21.43 PM

राष्ट्रपति बाइडन के लिए पीएम मोदी शुक्रवार की रात प्राइवेट डिनर होस्ट किया। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बातचीत भी हुई । इससे पूर्व प्रधानमंत्री मोदी ने नई दिल्ली में अपने आवास पर मॉरीशस के प्रधानमंत्री और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ द्विपक्षीय बैठकें की।

जी-20 को ग्रुप ऑफ ट्वेंटी भी कहा जाता है। इस समूह में 19 देश सदस्य हैं और ग्रुप का 20वां सदस्य यूरोपियन यूनियन है। जी-20 समिट का आयोजन साल में एक बार होता है। यह विश्व का बड़ा वैश्विक मंच माना जाता है। जी-20 की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक वैश्विक बाजार में यह संगठन 80 फीसदी की हिस्सेदारी रखता है और तकरीबन दो-तिहाई आबादी का प्रतिनिधित्व करता है।

WhatsApp Image 2023 09 08 at 9.21.42 PM

नई दिल्ली में नौ और 10 सितंबर को भारत की मेज़बानी में जी-20 समिट होने जा रहा है। इस साल भारत जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है। राजधानी दिल्ली में दो दिनों तक जी-20 की 18वीं बैठक होगी। शिखर सम्मेलन प्रगति मैदान में नए अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी-सह-कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा, जिसे भारत मंडपम के नाम से भी जाना जाता है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मैं अगले दो दिनों में विश्व नेताओं के साथ सार्थक चर्चा की आशा करता हूं। इन बैठकों से इन देशों के साथ भारत के द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करने तथा विकासात्मक सहयोग को और मजबूत करने का अवसर मिलेगा। मेरा दृढ़ विश्वास है कि नई दिल्ली जी20 शिखर सम्मेलन मानव-केंद्रित और समावेशी विकास में एक नया मार्ग प्रशस्त करेगा।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा कि मैं जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले दिल्ली पहुंच गया हूँ। उनके पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का भारत में स्वागत किया है। उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में कहा, “ऋषि सुनक आपका स्वागत है। मैं एक सार्थक शिखर सम्मेलन की प्रतीक्षा कर रहा हूं जहां हम एक साथ मिलकर सभी के बेहतर के लिए काम करेंगे।

डीनर पोलिटिक्स

जी-20 नेताओं के लिए पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह , राज्यों के मुख्यमंत्रियों को राष्ट्रपति के डिनर में शामिल के लिए आमंत्रित किया गया हैं। लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष और राज्य सभा में प्रतिपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को आमंत्रित नही करना और निमन्त्रण पत्र विवादों में आ गया है। यह डिनर कल 9 सितंबर को राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया जाएगा. इसमें जी-20 देशों के सभी मेहमान भी शामिल होने वाले हैं।