Gang Rape: 22 वर्षीय युवती को बंधक बनाकर गैंग रेप मामले में 1 युवती सहित 5 आरोपी गिरफ्तार

899

Gang Rape: 22 वर्षीय युवती को बंधक बनाकर गैंग रेप मामले में 1 युवती सहित 5 आरोपी गिरफ्तार

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: मध्यप्रदेश के छतरपुर में एक बड़ा मामला सामने आया है जहां 22 वर्षीय युवती को बंधक बनाकर उसके साथ आरोपियों द्वारा गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया है।

•युवती से गैंगरेप, एक महिला सहित पांच आरोपी गिरफ्तार…

जानकारी के मुताबिक मामला छतरपुर शहर के ओरछा रोड थाना इलाके का है जहाँ पैसों के लेनदेन के चलते युवती को बंधक बनाकर गैंगरेप जैसी घटना को अंजाम दिया गया। मामला अबपुलिस के संज्ञान में आया है तो वहीं पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पांच लोगों को जिनमें विजय नायक, गोपाल रैकवार, नीरज रैकवार, पंकज जैन, सोनाली उर्फ सुंदरी रैकवार के खिलाफ धारा 376,376D,353,323, 506, 109, IPC के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है जहां उक्त आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।

•यह है पूरा मामला..

छतरपुर, ओरछा रोड थाना इलाके में 22 वर्षीय युवती को एक सप्ताह तक बंधक बनाकर गैंगरेप के आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। ओरछा थाना इलाके में नौगांव रोड पर वर्तमान में रह रही महिला ने अपनी बहन के इलाज के लिए छतरपुर शहर निवासी अपने परिचय की एक युवती से पांच लाख रुपए उधार लिए। उधार दिए रुपए मांगे तो महिला ने युवती को ओरछा रोड थाना के पास अपने वर्तमान निवास पर बुलाया। युवती जब 9 दिसंबर को वहां पहुंची तो आरोपियों ने युवती को बंधक बना लिया। आरोपी 15 दिसंबर तक युवती को बंधक बनाए रहे और उसके साथ चार युवक गैंगरेप की वारदात करते रहे। आरोपियों के चंगुल से छूटने के बाद युवती ने पुलिस से संपर्क कर आप बीती सुनाई, जिस पर पुलिस ने आरोपी महिला व चार युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप, बंधक बनाने समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है।