चाकू मारकर ट्रेन में लूट करने वाला गिरोह धराया,IG Rail सिकरवार कर रहे थे लगातार मॉनिटरिंग

दो वारदातों का हुआ खुलासा, दो दिन में दिया था वारदातों को अंजाम

612

चाकू मारकर ट्रेन में लूट करने वाला गिरोह धराया,IG Rail सिकरवार कर रहे थे लगातार मॉनिटरिंग

भोपाल: उज्जैन और उसके आसपास से गुजरने वाली ट्रेनों में चाकू मारकर यात्रियों से लूट करने वाले बदमाशों के गिरोह को जीआरपी उज्जैन पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई है। इस गैंग ने पिछले सप्ताह चाकू मारकर लूट करने की दो वारदातों को अंजाम दिया था। इस गंभीर घटना को लेकर रेल आईजी महेंद्र सिंह सिकरवार ने मॉनिटरिंग शुरू की और बदमाशों को चंद दिनों में भी पुलिस ने पकड़ने में सफलता पा ली। यह गैंग वैसे तो पिछले चार साल से अपराध कर रही है, लेकिन चाकू से हमला कर लूट करने की वारदातें अभी शुरू की थ्ी। पुलिस ने गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों से चाकू व रुपये बरामद किए गए हैं।

एसपी रेल इंदौर निवेदिता गुप्ता ने बताया कि 24 मार्च को गोपाल प्रसाद चौधरी निवासी जिला जबलपुर परिवार के साथ सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस के जनरल कोच में उज्जैन से नरसिंहपुर की यात्रा कर रहे थे। ट्रेन के शाजापुर जिले के कालीसिंध से चलने के बाद चार बदमाश गोपाल की सीट पर आकर बैठ गए और उस पर चाकू से हमला कर दिया। इससे गोपाल की नाक व होंठ पर चोट लगी थी। बदमाशों ने गोपाल से तीन हजार रुपये छीन लिए थे। आरोपितों ने एक अन्य वारदात साबरमती एक्सप्रेस में भी की थी। पुलिस के अनुसार रामवृक्ष निषाद निवासी जिला अम्बेडकरनगर, उत्तरप्रदेश के साथ 22 मार्च को साबरमती एक्सप्रेस के जनरल कोच में अहमदाबाद से गोसाईगंज उत्तर प्रदेश की यात्रा कर रहे थे। रतलाम से खाचरौद के बीच रामवृक्ष के पास चार बदमाश आए और मारपीट कर चाकू निकाला तथा रामवृक्ष से छह हजार रुपये लूट लिए थे। सूरजभान ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की और चाकू मार दिया। इससे सूरजभान के हाथ पर चोट लगी थी। खाचरौद स्टेशन के बाद बदमाश ट्रेन से उतरकर भाग गए थे।