Gangwar : गैंगस्टर राजू ठेहट की घर के बाहर हत्या, दूसरी गैंग ने जिम्मेदारी ली!

राजू ठेहट की अगला विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी!

627

Gangwar : गैंगस्टर राजू ठेहट की घर के बाहर हत्या, दूसरी गैंग ने जिम्मेदारी ली!

Sikar (Rajasthan) : कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट की आज सुबह सीकर में गैंगवार में हत्या कर दी गई। कोचिंग की ड्रेस में पहुंचे बदमाशों ने ठेहट को घंटी बजाकर बाहर बुलाया और गोली मार दी। ठेहट को 3 से 5 गोली लगने की जानकारी है। लॉरेंस विश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने इसकी जिम्मेदारी ली है। बताया जा रहा है कि राजू अगला विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा था।

राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (DGP) उमेश मिश्रा ने बताया कि इस फायरिंग का एक बदमाश ने वीडियो भी बनाया। बदमाशों के पंजाब और हरियाणा बॉर्डर की तरफ भागने का अंदेशा है। पुलिस इन बदमाशों के पीछे लग गई है। प्रदेश भर में कड़ी सुरक्षा के आदेश दे दिए गए हैं। सभी SHO को फील्ड में रहने के आदेश दिए गए हैं।

पुलिस ने बताया कि शहर के पिपराली रोड पर ठेहट का घर है। यहां हुई फायरिंग में नागौर के एक व्यक्ति की भी गोली लगने से मौत हुई है। जानकारी के अनुसार मृतक फायरिंग का वीडियो बना रहा था। इसलिए आरोपियों ने उस पर भी फायरिंग कर दी। इस एरिया में लगे CCTV फुटेज की जांच में चारों बदमाश नजर आए हैं। इसमें वे हथियारों के साथ भागते नजर आ रहे हैं।

IMG 20221203 WA0062

फायरिंग की जानकारी मिलते ही सीकर SP कुंवर राष्ट्रदीप सहित बड़े पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और DGP के निर्देश पर पूरे राज्य में नाकाबंदी की गई है। ठेहट की गैंग शेखावाटी में काफी सक्रिय थी और आनंदपाल गैंग से भी उसकी दुश्मनी थी। आनंदपाल के एनकाउंटर के बाद भी दोनों गैंग में वर्चस्व की लड़ाई जारी थी।

 

गोली मारने के बाद चेक किया

इस पूरे हत्याकांड के कई CCTV फुटेज भी सामने आए हैं। एक फुटेज में दिख रहा है ठेहट के घर के सामने एक ट्रैक्टर आकर रुकता है और चार-पांच बदमाश उसमें से हथियार निकालकर बाहर खड़े ठेहट पर फायरिंग करना शुरू कर देते हैं। बदमाश 30-40 सेकेंड तक गैंगस्टर राजू पर फायरिंग करते दिख रहे हैं। बदमाशों ने करीब 50-60 राउंड फायरिंग की है। गोली मारने के बाद बदमाश कुछ सेकेंड बाद वापस और जमीन पर पड़े राजू को चेक किया कि कहीं वह जिंदा तो नहीं है। सीकर में घर के बाहर गोलियों से भूना; लॉरेंस के साथी रोहित गोदारा ने जिम्मेदारी ली है।