प्रदेश के 6 डैम के गेट खोलने पड़े हैं, जबलपुर में बरगी और नर्मदापुरम में तवा डैम के 13-13 गेट खोले गए!

802

प्रदेश के 6 डैम के गेट खोलने पड़े हैं, जबलपुर में बरगी और नर्मदापुरम में तवा डैम के 13-13 गेट खोले गए!

 

भोपाल: शुक्रवार को भी भोपाल, इंदौर समेत 21 से ज्यादा जिलों में तेज बारिश हुई। सबसे ज्यादा नर्मदापुरम जिला भीगा। जिले के पचमढ़ी में 9 घंटे में 5.7 इंच पानी बरसा।भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने जिले के सभी शासकीय-अशासकीय स्कूलों में शनिवार को अवकाश घोषित कर दिया है। हरदा और बैतूल में भी शनिवार को सभी स्कूल बंद रहेंगे।नर्मदापुरम में शनिवार को स्कूलों की छुट्‌टी घोषित की गई है।

भारी बारिश के चलते प्रदेश के 6 डैम के गेट खोलने पड़े हैं। जबलपुर में बरगी और नर्मदापुरम में तवा डैम के 13-13 गेट खोले गए। वैनगंगा नदी उफान पर होने से संजय सरोवर बांध के 5 गेट खोल दिए गए हैं। इनके अलावा सतपुड़ा बांध के 7 गेट 11 फीट के लेवल पर खुले रखे गए हैं। पारसडोह बांध के भी 3 गेट खोले गए हैं। छिंदवाड़ा में माचागोरा डैम के सभी 8 गेट खोले गए हैं।

वहीं, छिंदवाड़ा में दो लोग नदी पार करते समय बह गए। इनमें से एक लापता है। उधर, बैतूल में एक ऑटो नदी के तेज बहाव में बह गया। इसमें सवार 4 लोग लापता बताए जा रहे हैं। सागर के नरयावली में बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई।

मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को नर्मदापुरम शहर में 3.4 इंच बारिश हुई। बैतूल में 3.5 इंच, सिवनी में 2.5 इंच, भोपाल जिले में 1.8 इंच, भोपाल शहर में 1 इंच, नरसिंहपुर में 1.5 इंच, रायसेन-सागर में 1.1 इंच बारिश हुई। इंदौर, रतलाम, मलाजखंड में आधा इंच से ज्यादा पानी गिरा। सीधी, सतना, रीवा, खजुराहो, मंडला, धार, गुना, खंडवा, उज्जैन और दमोह में भी बारिश हुई।