पूर्व उप-मुख्यमंत्री स्व. सुभाष यादव की 10वीं पुण्यतिथि पर ग्राम बोरावां में साधु, संतों, महंतों, पुजारियों और ब्राह्मणों का जमावड़ा

अरूण यादव और सचिन यादव करेंगें धार्मिक अनुष्ठान  

पूर्व उप-मुख्यमंत्री स्व.सुभाष यादव की 10वीं पुण्यतिथि पर ग्राम बोरावां में साधु, संतों, महंतों, पुजारियों और ब्राह्मणों का जमावड़ा

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

खरगोन: मध्यप्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री स्व. सुभाष यादव की दसवीं पुण्यतिथी पर सोमवार 26 जून को ग्राम बोरावां में साधु, संतों, महंतों, पुजारियों और ब्राह्मणों का जमावड़ा होगा। पूर्व केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री अरूण यादव और प्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री एवं कसरावद के विधायक सचिन यादव अपने पिताश्री स्व. सुभाष यादव की दसवीं पुण्यतिथी को भक्ति दिवस के रूप में मना रहे हैं। इस दिन भक्ति दिवस के तहत बोरावां में प्रातः 8.30 बजे से श्री श्री 1008 श्री ईश्वरानंद जी महाराज (श्री उत्तम स्वामी जी महाराज) महामण्डलेश्वर, श्री श्री 1008 महंत श्री बालकदास जी महाराज महामण्डलेश्वर नावघाटखेड़ी बड़वाह और श्री 1008 महंत श्री कल्याणदास जी महाराज हनुमानगढ़ी अयोध्याधाम के सानिध्य में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के साथ 501 साधु, संतों, महंतों और पुजारियों का परंपरानुसार विधिवत् पूजन और सम्मान भी किया जाएगा।

महामण्डलेश्वरद्वय और महंत श्री के सानिध्य में होगा मॉ नर्मदा का पूजन 

श्री श्री 1008 श्री ईश्वरानंद जी महाराज (श्री उत्तम स्वामी जी महाराज) महामण्डलेश्वर और श्री श्री 1008 महंत श्री बालकदास जी महाराज महामण्डलेश्वर, सुंदरधाम आश्रम, नावघाट खेड़ी बड़वाह एवं श्री 1008 महंत श्री कल्याणदास जी महाराज हनुमानगढ़ी अयोध्याधाम के सानिध्य में अरूण यादव और सचिन यादव अपने परिवारजनों के साथ शालिवाहन मंदिर के समक्ष प्रातः 7 बजे माँ नर्मदा का पूजन और अभिषेक करेंगे। माँ नर्मदा को 751 मीटर चुनरी भी ओढ़ाई जाएगी। इस अवसर पर नर्मदा तट के सुप्रसिद्ध साधु संत और महंत भी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।

श्री ईश्वरानंद जी महाराज के निमाड़ और मालवा में है असंख्य अनुयायी 

संत श्री उत्तम स्वामीजी महाराज को अब अनंत श्री विभूषित महामण्डलेश्वर ब्रम्हर्षि पूज्यपाद श्री ईश्वरानंद जी महाराज के नाम से जाना पहचाना जाता है। उनके देश प्रदेश के साथ ही निमाड़ और मालवा अंचल में भी असंख्य अनुयायी है। हरिद्वार में प्रमुख संतों की उपस्थिति में उत्तम स्वामीजी का महामण्डलेश्वर के लिए पट्टाभिषेक हुआ था। बांसवाड़ा में इनका मुख्य आश्रम है। अरूण यादव और सचिन यादव के विशेष आग्रह और अनुरोध पर श्री ईश्वरानंद जी महाराज स्व. सुभाष यादव की स्मृति में मनाए जा रहे भक्ति दिवस में अपना आशीर्वाद प्रदान करेंगे।

महंत कल्याण दास जी महाराज भी देंगे अपना आशीर्वाद 

अरूण यादव और सचिन यादव के विशेष अनुरोध पर हनुमानगढ़ी अयोध्या के महंत श्री कल्याणदास जी महाराज भी 26 जून को भक्ति दिवस के अवसर पर आयोजित धार्मिक समागम में अपना आशीर्वाद प्रदान करेंगें । महंत कल्याण दास जी महाराज स्व. सुभाष यादव के जन्मदिवस 1 अप्रैल को भी बोरावां में उनकी प्रतिमा अनावरण समारोह में शामिल हुए थे। भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या में 300 वर्ष पुराना हनुमान जी का पौराणिक मंदिर हनुमानगढ़ी है। देश विदेश के लोग यहाँ हनुमान जी के दर्शन करने आते हैं। इस मंदिर के महन्त श्री कल्याणदास जी महाराज बचपन से ही साधु बन गए थे और अपना पूरा जीवन उन्होनें हनुमान जी की सेवा में समर्पित कर दिया है। देश विदेश में इनके भी असंख्य अनुयायी है।

धुनी तपस्या के लिए सुप्रसिद्ध हैं महामण्डलेश्वर श्री बालकदास जी महाराज 

स्व. सुभाष यादव की दसवीं पुण्यतिथी पर भक्ति दिवस पर होने वाले धार्मिक अनुष्ठानों में अरूण यादव और सचिन यादव के निवेदन पर श्री श्री 1008 महंत श्री बालकदास जी महाराज महामण्डलेश्वर सुंदरधाम आश्रम, नावघाटखेड़ी बड़वाह भी बोरावां में आर्शीवचन देंगे। महामण्डलेश्वर श्री बालकदास जी महाराज देश विदेश में अपनी धुनी तपस्या के लिए जाने पहचाने जाते हैं। वे पिछले 43 वर्षों से लगातार बसंत पंचमी से लेकर गंगा दशहरे तक धुनी तपस्या करते हैं। विष्णु महायज्ञ का आयोजन भी करते हैं। इसमें देशभर के साधु संत और महंत शामिल होते हैं। श्री बालकदास महाराज के साथ श्री रामसेवक दास जी महाराज, श्री दिलीप दास जी महाराज, श्री करणदास जी महाराज और श्री चंदन जी महाराज भी भक्ति दिवस पर धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होंगे।

अरूण यादव और सचिन यादव ने बताया कि महामण्डलेश्वरद्वय के साथ ही अनेक महंतों, साधु संतों और पुजारियों के साथ ही ब्राह्मण देवताओं का बोरावां में ऐतिहासिक समागम 26 जून को पिताश्री स्व. सुभाष यादव की पुण्यतिथी पर होगा। निमाड़ अंचल के साथ ही बोरावां गांव के लिए यह एक ऐतिहासिक और गौरवशाली क्षण होगा।

 

Author profile
आशुतोष पुरोहित
आशुतोष पुरोहित ( खरगोन)