ESS Update: शासकीय सेवकों का ESS अपडेशन हर हाल में 30 मई तक कराएँ

धीमी प्रगति पर आयुक्त कोष एवं लेखा ने जताई नाराजगी

1586
6th pay scale

Bhopal: शासकीय सेवकों का ईएसएस (एम्प्लॉई सेल्फ सर्विस) प्रोफाइल अपडेशन का कार्य हर हाल में 30 मई तक पूर्ण करने के निर्देश सभी शासकीय कार्यालयों के आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को दिए गए हैं। इस काम की धीमी प्रगति पर आयुक्त कोष एवं लेखा ने नाराजगी जताई है।

आईएफएमआईएस सॉफ्टवेयर के अंतर्गत हर शासकीय सेवक का ईएसएस प्रोफाइल अपडेशन किया जाना है। आहरण एवं संवितरण अधिकारी अपने कार्यालय के शत प्रतिशत शासकीय सेवकों का ईएसएस प्रोफाइल अपडेशन करने के बाद ही वेतन भुगतान के लिये देयक जनरेट करें।


Read More… Government Transfers State Services Officers: मध्य प्रदेश में राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादले 


ईएसएस प्रोफाइल अपडेशन न होने से सेवानिवृत और मृत कर्मचारी के पेंशन आदि स्वत्वों के निराकरण में कठिनाई आती है और देरी भी होती है। इस वजह से सभी विभागों के अधिकारियों को हर हाल में 30 मई तक यह काम पूर्ण करने के लिए ताकीद किया गया है।