Gift To MP: रीवा-इंदौर वंदे भारत ट्रेन, PM मोदी 24 अप्रैल को दिखाएंगे हरी झंडी

1051

Gift To MP: रीवा-इंदौर वंदे भारत ट्रेन, PM मोदी 24 अप्रैल को दिखाएंगे हरी झंडी

भोपाल: रीवा से इंदौर वंदे भारत ट्रेन के रूप में मध्य प्रदेश वासियों को एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है। भोपाल में वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत के बाद अब प्रधानमंत्री रीवा में 24 अप्रैल को रीवा- इंदौर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
जबलपुर रेल मंडल द्वारा शुरू की जा रही वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ प्रधानमंत्री के द्वारा होना लगभग सुनिश्चित माना जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री के रीवा आगमन की तैयारी और रीवा से भोपाल, इंदौर चलने वाली वंदे भारत की घोषणा को लेकर अब DRM की टीम द्वारा रीवा पहुंचकर सभी व्यवस्थाओं का जाएजा लिया गया है।
इसके साथ ही इस ट्रेन में स्कूल के बच्चों को पहली यात्रा का लाभ दिए जाने की तैयारी है। रेलवे से जो जानकारी निकलकर सामने आ रही है उसके अऩुसार यह ट्रेन रीवा से जबलपुर होते हुए भोपाल, इंदौर के बीच चलाई जा सकती है।