छुट्टी मनाने गोवा,अंडमान अफसरों की पहली पसंद, नये साल का जश्न मनाने कई IAS -IPS अफसर छुट्टी पर

920
IAS-IPS

छुट्टी मनाने गोवा,अंडमान अफसरों की पहली पसंद, नये साल का जश्न मनाने कई IAS -IPS अफसर छुट्टी पर

भोपाल: गोवा और अंडमान IAS -IPS अफसरों के लिए छुट्टी मनाने के लिए सर्वाधिक पसंदीदा पर्यटन स्थल है। कई अफसर यहां छुट्टी मनाकर लौट आए है तो वर्ष 2022 को विदाई देने और नव वर्ष 2023 का जश्न मनाने कई आईएएस अधिकारी देशी और विदेशी पर्यटन स्थलों पर अवकाश पर है। इससे मंत्रालय और सरकारी दफ्तरों में छुट्टी जैसा माहौल है और कामकाज की रफ्तार धीमी हो गई है।

जो अफसर दिसंबर माह में अवकाश पर गए है उनमें नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव और आयुक्त नगरीय प्रशासन भरत यादव अवकाश पर चल रहे है। वे तीन जनवरी तक अवकाश पर है। परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव फैज अहमद किदवई भी लंबे अवकाश पर चल रहे है। पुलिस अधीक्षक सागर तरुण नायक ने 24 दिसंबर से 30 दिसंबर तक अवकाश लिया है। 31 दिसंबर और एक जनवरी को शनिवार और रविवार का अवकाश है। वे अपने परिवार के सभी सदस्यों के साथ भारत भ्रमण पर गोवा गए हुए है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जी अखेतो सेमा ने चौदह दिसंबर से दो जनवरी तक बीस दिन का अवकाश लिया है।

पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल हितेश चौधरी ने भी दिसंबर माह में 13 से 27 दिसंबर तक पंद्रह दिन का अवकाश लिया और वे अपने परिवार सहित लक्ष्यदीप का भ्रमण कर चुके है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन डीसी सागर ने 21 से 27 दिसंबर तक सात दिन का अवकाश लिया था और वे भरत भ्रमण के लिए हैवलॉक आइसलैंड अंडमान गये थे। सातवी वाहिनी विसबल के सेनानी अतुल सिंह ने दिसंबर में एक से पंद्रह दिसंबर तक भारत भ्रमण के लिए मिर्जापुर परिवार सहित जाने अवकाश लिया था। पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड़ तिलक सिंह ने 14 से 28 दिसंबर तक पंद्रह दिन की छुट्टी ली थी। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अनिल गुप्ता ने 5 से 15 दिसंबर तक दस दिन का अवकाश भारत भ्रमण के लिए लिया था। इस दौरान उन्होंने परिवार सहित लक्ष्यदीप की यात्रा की। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डॉ वरुण कपूर भी अंडमान निकोबाद दीप समूह परिवार सहित यात्रा करके लौटे है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक वीके माहेश्वरी भी परिवार सहित भारत भ्रमण के लिए अरुणाचल प्रदेश की यात्रा कर लौटे है।