Gold-Silver Price : रूस पर नए आर्थिक प्रतिबंधों से सोना-चाँदी चढ़े 

1335

Gold-Silver Price : रूस पर नए आर्थिक प्रतिबंधों से सोना-चाँदी चढ़े

बाजार विशेषज्ञ बसंत पाल की रिपोर्ट 

रूस-यूक्रेन संकट (Russia-Ukraine War) के बीच सोने-चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव का रूख रहा। रूस पर नए आर्थिक प्रतिबंधों से सोना-चाँदी के भाव में जहां विदेशी बाज़ारों में देर शाम उछाल का रूख रहा। दिल्ली सराफा बाजार में कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को सुबह सोना महंगा होकर 51 हज़ार के करीब पहुंच गया वहीं, चांदी 65 हज़ार रुपए के पार हो गई।

999 प्योरिटी वाले सोने चांदी भाव

सोमवार सुबह 999 वाले दस ग्राम सोने की कीमत में 223 रुपए का उछाल आया। इसी के साथ सोने की कीमत आज 50890 रुपए हो गई, जो बीते कारोबारी दिन 50667 रुपये प्रति दस ग्राम थी। आज चांदी भी महंगी हुई। 999 प्योरिटी वाले एक किलो चांदी 180 रुपए उछलकर सोमवार को एक किलो चांदी 65354 रुपए हो गई, जो बीते हफ्ते के आखिरी दिन 65174 प्रति किलो थी।   इंदौर सराफा बाज़ार में भी सोना चाँदी भावों में भारी उतार-चढ़ाव देखा गया। रूस पर नई पाबंदियों के समाचार से विदेशी बाज़ार में जहां सोना शाम को 26 डॉलर 1927.40 डॉलर पर चल रहा था तो चांदी 121 सेंट बढ़कर 2463 सेंट पर कारोबार हो रहा था। इससे इंदौर सराफा बाज़ार में भी सोना-चाँदी में तेज़ी दर्ज की गई। सोना टंच 51900  केडबरी 51800  चाँदी टंच 65900  चौरसा 65800 और चाँदी सिक्का 750 रुपए रहा।