Golden Home Not of Gold : पहले इंदौर के घर में लगे सोने का बखान किया, अब वायरल वीडियो को गलत बताया, क्रिएटर को नोटिस!

अनूप अग्रवाल ने कहा कि सोशल मीडिया की रील में 90% बात गलत, असली सोना नहीं लगा!

1355

Golden Home Not of Gold : पहले इंदौर के घर में लगे सोने का बखान किया, अब वायरल वीडियो को गलत बताया, क्रिएटर को नोटिस!

Indore : शहर का एक बेहद आलीशान और खूबसूरत मकान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना है। वायरल हुए वीडियो के मुताबिक, मकान में 24 कैरेट सोने का उपयोग हुआ है। कई मूर्तियां और सॉकेट सोने से बने हैं। रील देखने वालों ने इसे ‘गोल्डन होम’ के नाम से प्रचारित किया है। इंस्टाग्राम पर इस मकान के वीडियो को 10 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं। लेकिन, अब इस वीडियो को बनाने वाले क्रिएटर प्रियम सारस्वत ने इसे अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल से डिलीट कर दिया है।

IMG 20250702 WA0136

इसलिए कि इस गोल्डन होम और हाईवे इन्फ्रा कंपनी के मालिक अनूप अग्रवाल ने प्रियम सारस्वत को कानूनी नोटिस दिया। अनूप अग्रवाल का कहना है कि इंस्टाग्राम पर इस वीडियो में दिखाई गई और बताई गई चीजें 24 कैरेट गोल्ड की नहीं थीं, केवल कुछ जगहों पर सोने की परत का उपयोग हुआ। आशय यह कि वीडियो में जिस मकान को गोल्डन होम का नाम दिया गया, वो वास्तव में गोल्ड का नहीं है।

जबकि, यह वीडियो अनूप अग्रवाल ने ही बनवाया लगता है। क्योंकि, वीडियो में वे स्वयं पत्नी के साथ घर की खूबियां बताते दिखाई दे रहे हैं। यह कहते हुए भी सुनाई दे रहे, कि इसमें 24 कैरेट गोल्ड का उपयोग किया गया है। मगर, लगता है वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने अनूप को संभावित खतरे के बारे में चेताया है। इसके बाद उन्होंने वीडियो को भ्रामक बताते हुए कानूनी कार्रवाई की। वीडियो के क्रिएटर प्रियम ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए स्पष्टीकरण दिया कि वीडियो में जो चीजें दिखाई गई, वे पूरी तरह 24 कैरेट गोल्ड की नहीं थीं। उन्होंने लिखा कि स्टेच्यू और सॉकेट्स पर केवल गोल्ड प्लेटिंग है।

IMG 20250702 WA0137

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ

वीडियो की शुरुआत में क्रिएटर प्रियम, अनूप अग्रवाल और उनकी पत्नी से अनुमति लेकर घर में प्रवेश करते हैं। जब वे अंदर जाते हैं, तो 1936 मॉडल की विंटेज मर्सिडीज और कई लग्जरी कारें दिखाई देती हैं। घर के हर कोने में सोने जैसी चमक दिखती है। प्रियम कहते हैं कि मुझे चारों ओर सोना दिख रहा है, तो अनूप मुस्कराते हुए जवाब देते हैं ‘यह सब असली 24 कैरेट गोल्ड है।’ घर में 10 भव्य बेडरूम, झूमर, महंगे इंटीरियर्स और यहां तक कि गोल्डन सॉकेट्स भी दिखाए गए।वीडियो में भव्य पूजा घर और पीछे गोशाला भी दिखाई गई।

अनूप अग्रवाल द्वारा भेजा गया लीगल नोटिस 

आपने मेरे घर की इंस्टाग्राम रील/शॉर्ट वीडियो बनाया। इसमें घर को इस तरह दिखाया गया है वह पूरा 24 कैरेट गोल्ड से बना है। जबकि, हकीकत यह है कि कुछ सजावटी वस्तुएं सुनहरे रंग की हैं और कुछ कलाकृतियां गोल्ड-प्लेटेड हैं। दीवारों, सॉकेट्स या फर्नीचर पर असली सोना नहीं है।

IMG 20250702 WA0134

आपके वीडियो में हमारे संयुक्त परिवार, हमारी सादगी, आध्यात्मिकता और गौसेवा की बातों को नजरअंदाज कर दिया गया। यह घर 16 साल पुराना है, न कि नया है। वीडियो एकतरफा और सनसनीखेज तरीके से पेश किया गया, जिससे हमारी छवि को नुकसान हुआ है।

अनूप अग्रवाल ने कहा कि वीडियो में जो दिखाया गया, उसमें से 90% बातें झूठी हैं। सॉकेट्स, दीवारें और फर्नीचर 24 कैरेट गोल्ड के नहीं हैं। वीडियो के कारण हमारे परिवार और व्यवसाय को लेकर कई भ्रांतियां फैल रही हैं। यह घर सिर्फ मेरी कमाई से नहीं बना, बल्कि पूरे संयुक्त परिवार की मेहनत है।