
Got Married Willingly : लापता आयुषी श्रद्धा तिवारी लौटी, प्रेम विवाह कर वीडियो में सफाई दी, परिवार पर परेशान करने के आरोप!
देखिए वीडियो : उसने साफ कहा कि यदि हमें परेशान किया तो मैं सुसाइड कर लूंगी!
Indore : सात दिनों से लापता आयुषी श्रद्धा तिवारी सुरक्षित लौट आई। उसने करणदीप नाम के युवक से प्रेम विवाह कर लिया है। श्रद्धा आयुषी और करणदीप का मंदिर से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों वरमाला पहने नजर आ रहे हैं। श्रद्धा ने इस वीडियो में साफ कहा कि वह अपनी मर्जी से शादी कर रही है और अगर किसी ने उसे परेशान किया तो वह आत्महत्या कर लेगी।
श्रद्धा ने परिवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर उसे या उसके पति को कोई नुकसान हुआ, तो उसके पापा अनिल तिवारी और मामा दुर्गेश तिवारी जिम्मेदार होंगे। श्रद्धा का एक और वीडियो रेलवे स्टेशन से सामने का आया है। इसमें उसने और करणदीप ने बताया कि वे मंदसौर रेलवे स्टेशन पर मौजूद हैं और परिवार के भरोसे से मिलने जा रहे हैं। श्रद्धा ने इस दौरान कहा कि उसके पापा और मामा ने भरोसा दिलाया है कि वे समाज के सामने दोबारा शादी करवाएंगे, लेकिन अगर कुछ भी अनहोनी हुई तो इसके लिए परिवार ही जिम्मेदार होगा।
शादी के बाद श्रद्धा अपने पति के साथ इंदौर के एमआईजी थाने पहुंची और पूरी जानकारी दी। आयुषी श्रद्धा ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी मर्जी से करणदीप से शादी की है, जो पेशे से इलेक्ट्रिशियन है। दोनों लंबे समय से एक-दूसरे के संपर्क में थे और आपसी सहमति से उन्होंने जीवनसाथी बनने का निर्णय लिया।
इस मामले में श्रद्धा ने साफ कहा कि वह अब अपने पति के साथ खुश है और किसी भी तरह की जबरदस्ती या सामाजिक दबाव उसे स्वीकार नहीं है। पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि श्रद्धा ने अपनी मर्जी से शादी की है और अब वह सुरक्षित है।a





