कैश परिवहन के लिए गाइडलाइन तैयार कर रही सरकार, डिजाइन वैन में ही परिवहन होगा
भोपाल: गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि प्रदेश में कैश (नकदी) परिवहन के लिए एक गाइडलाइन तैयार की जा रही है। इस गाइडलाइन में परिवहन के दौरान नकदी राशि की सुरक्षा को लेकर मापदंड तय किए जाएंगे। इसका प्रस्ताव शासन स्तर पर तैयार कर विचाराधीन है।
मिश्रा ने मीडिया से चर्चा में कहा कि इसके लिए उन वाहनों में जीपीएस लगाए जाएंगे जिसमें नकदी परिवहन किया जाएगा। साथ ही इसमें सुरक्षा की व्यवस्था और प्रशिक्षण पर भी फोकस किया जा रहा है। मिश्रा ने कहा कि इसके लिए जो सुरक्षा एजेंसी काम करेगी उसे प्रशिक्षण का पात्रता प्रमाण पत्र लेना होगा। साथ ही विशेष रूप से डिजाइन किए गए वैन में ही नकद राशि परिवहन किया जाएगा। इससे राशि के लूटपाट और अन्य घटनाओं की स्थिति पर रोक लगेगी।
दिग्विजय न किसी के भाई न किसी की जान, पड़ोसी मुल्क में आटा महंगा होने से परेशान
मंत्री मिश्रा ने पथराव के मामले में वर्ग विशेष को आरोपी बनाने के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि दिग्विजय न किसी के भाई न किसी की जान हैं बल्कि वे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में आटा महंगा होने से परेशान हैं। मिश्रा ने कहा कि जो भी कार्यवाही होती है वह सीसीटीवी फुटेज, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और सभी तथ्यों की जांच के आधार पर होती है।
सिर्फ चुनाव के समय भक्ति न दिखाएं कमलनाथ
मंत्री मिश्रा ने कहा कि पूर्व सीएम कमलनाथ सिर्फ चुनाव के समय की भक्ति दिखाते हैं। वे उन पर व्यक्तिगत आक्षेप नहीं करते लेकिन चुनाव के पहले जैसी भक्ति दिखाई जाती है, वैसी हमेशा दिखनी चाहिए। 15 माह की सरकार उन्होंने ऐसा क्यों नहीं कर दिखाया?