खरगोन: डेंगू के डंग पर सरकार के सख्त होते और सीएम शिवराजसिंह चौहान के निर्देश के बाद अब नगरपालिका एक्शन मोड पर है। अचानक प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया है। प्रदेश में डेंगू के बढ़ते मरीज पर आज सीएम शिवराज ने चिंता जाहिर करते हुए खूद भोपाल में डेंगू के डंग को समाप्त करने के लिये आगे आये थे। खरगोन में नगरपालिका सीएमओ प्रियंका पटेल और स्वास्थ्य अधिकारी प्रकाश चित्ते की अगुवाई में नगर पालिका की टीम मैदान में ऊतरी और जगह – जगह जमा लार्वा को नष्ट किया।
इधर स्वास्थ्य विभाग ने आज जागरूकता रथ रवाना किया। हलाकि खरगोन शहर में डेंगू डंग को रोकने के लिये नगरपालिका के द्रवारा अभियान चलाया जा रहा था लेकिन सरकार के सख्त होते ही नगरपालिका सीएमओ प्रियंका पटेल ने कमान सम्माल ली। शहर में निरीक्षण के दौरान नगरपालिका की टीम ने बस स्टैंड स्थित निर्माणाधीन कांप्लेक्स तल घर में जमा पानी में लाखों की मात्रा में लार्वा पाए जाने पर 5 हजार का जुर्माना भी किया। शहर के गुलशन नगर, गौरीधाम सहित 40 से ज्यादा स्थानों पर मिले लार्वा को नष्ट किया। शहर में डेंगू प्रहार अभियान के तहत जगह जगह दवाई की जा रही और स्प्रे का छिडकाव किया जा रहा है।
डेंगू के डंग पर सरकार सख्त
सीएमओ प्रियंका पटेल ने मीडिया को बताया की सीएम साहब के डेंगू के खिलाफ भोपाल में अभियान के आगाज करने के बाद हमने भी निर्देशानुसार कार्यवाही शुरू की है। लोगो मे जागरूकता लाई जा रही है। ये अभियान लगातार चलेगा। इधर स्वास्थ्य विभाग भी हरकत मे आया है। विभाग ने जागरूकता रथ आज से जिले रवाना किया। मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी ने डीएस चौहान ने बताया की लोगो मे डेंगू के प्रति जागरूकता लाने के अभियान की आज से शुरूवात की है। जिले में जागरूकता रथ रवाना किया है। पूरे जिले में दवाई का छिडकाव कर रहे जहाॅ जानकारी मिलती है हम वहाॅ लार्वा नष्ट करा रहे है।
Also Read: T20 की कप्तानी विराट ने छोड़ी, वनडे और टेस्ट संभालेंगे