Government Transfers IAS officers: 5 IAS अधिकारियों के तबादला

3 नए विशेष सचिव नियुक्त कर CM सेक्रेटेरिएट को बनाया पावरफुल

1682
IAS Transfer

लखनऊ: राज्य सरकार ने आज एक बार फिर 5 IAS अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। इस आदेश में मुख्यमंत्री सचिवालय को और ताकतवर बनाया गया है और यहां पर तीन नए विशेष सचिव नियुक्त किए गए हैं। इनमें दो अधिकारी भारतीय प्रशासनिक सेवा के हैं और एक अधिकारी राज्य सेवा के हैं।
इसके अलावा राज्य सेवा के साथ अधिकारियों के स्थानांतरण आदेश भी जारी किए गए हैं।

सरकार ने राज्य सेवा के जिन 7 अधिकारियों का तबादला किया है उनमें आशुतोष मोहन अग्निहोत्री को यूपी अधिनस्थ सेवा चयन आयोग के जगह सीएम कार्यालय में विशेष सचिव नियुक्त किया गया है. जबकि विश्व भूषण मिश्र को नागरिक उड्डयन निदेशालय में प्रभारी अपर निदेशक से हटाकर वाराणसी का अपर आयुक्त बनाया गया है. वहीं सुशील प्रताप सिंह को अमेठी के अपर जिलाधिकारी की जगह नागरिक उड्डयन निदेशालय में प्रभारी अपर निदेशक बनाया गया है.

Also Read: ED Got 25 Crore Cash from IAS Pooja Singhal’s House;IAS के ठिकानों से ED को 25 करोड़ नकद मिले 

अजित कुमार सिंह को सहायक राज्य संपत्ति अधिकारी की जगह अमेठी का अपर जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है. सोनभद्र के अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह को अब प्रतापगढ़ के मुख्य राजस्व अधिकारी का दायित्व दिया गया है. राकेश सिंह की जगह सहदेव कुमार मिश्र को सोनभद्र का अपर जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है, जो राजस्व परिषद में विशेष कार्याधिकारी थे. यूपी के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी के जगह अब यूपी अधिनस्थ सेवा चयन आयोग का सचिव नियुक्त किया गया है.

शशांक त्रिपाठी और ईशान प्रताप सिंह भी विशेष सचिव नियुक्त
राज्य सरकार द्वारा 5 IAS अधिकारियों का भी तबादला किया गया है. शशांक त्रिपाठी और ईशान प्रताप सिंह को मुख्यमंत्री कार्यालय का विशेष सचिव नियुक्त किया गया है. शशांक त्रिपाठी पहले गोंडा के मुख्य विकास अधिकारी और ईशान प्रताप सिंह श्रावस्ती के मुख्य विकास अधिकारी थे. वहीं गौरव कुमार को गोंडा का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है, जो पहले आजमगढ़ के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट थे. इसके अलावा अनुभव सिंह को श्रावस्ती का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है, जो पहले बागपत के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट थे. जबकि आईएएस अन्नपूर्णा गर्ग को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम का अपर प्रबंधक निदेशक बनाया गया है.