Gwalior Collector’s Initiative: कलेक्टर रुचिका चौहान ने गर्भवती माताओं में खून की कमी दूर करने के उद्देश्य से सौंपी लोहे की कढ़ाहियाँ

अपना स्वागत न कराकर कलेक्टर ने आशा कार्यकर्ताओं का किया स्वागत 

171

Gwalior Collector’s Initiative: कलेक्टर रुचिका चौहान ने गर्भवती माताओं में खून की कमी दूर करने के उद्देश्य से सौंपी लोहे की कढ़ाहियाँ

ग्वालियर: जिले में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से जिले में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा अभिनव पहल की गई है। गर्भवती माताओं में एनीमिया अर्थात खून की कमी दूर करने के लिये उन्होंने यह पहल की है। जिसके तहत जिले में गर्भवती माताओं को आयरन टेबलेट के साथ लोहे की कढ़ाही उपलब्ध कराई जा रही हैं।

कलेक्टर श्रीमती चौहान ने मंगलवार को ठाठीपुर सिविल डिस्पेंसरी में हाईरिस्क गर्भवती माताओं को ब्रिटानिया फाउण्डेशन के सहयोग से लोहे की कढ़ाही सौंपी। चिकित्सकों के अनुसार लोहे की कढ़ाही में बनी सब्जी का सेवन करने से गर्भवती माताओं को स्वाभाविक रूप से आयरन प्राप्त हो जाता है, इससे खून की कमी दूर होती है।

कलेक्टर श्रीमती चौहान की पहल पर ब्रिटानिया फाउण्डेशन ने प्रथम चरण में सीएसआर मद से जिले के विकासखंड भितरवार, डबरा व ठाठीपुर क्षेत्र की हाईरिस्क सीवियर एनीमिक महिलाओं को कढ़ाही उपलब्ध कराई हैं। इनका वितरण भी शुरू कर दिया गया है।

सिविल डिस्पेंसरी ठाठीपुर में लोहे की कढ़ाही वितरण के दौरान कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने गर्भवती माताओं से कहा कि वे गेहूँ के स्थान पर रागी की रोटी बनाएं। इसकी रोटी खाने से आयरन के साथ कई पोषक तत्व प्राप्त होते हैं। साथ ही कहा कि जो लोहे की कढ़ाही आज उपलब्ध कराई गई है अब उसी में सब्जी बनाकर खाएं और साफ-सफाई का ध्यान रखें।

IMG 20250325 WA0086

कलेक्टर ने इस दौरान सिविल हॉस्पिटल थाटीपुर पर हाई रिस्क क्लीनिक का निरीक्षण किया । साथ ही गर्भवती माताओं की जांच प्रक्रिया सहित अन्य व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने इस दौरान अपना स्वागत न कराकर गर्भवती माताओं को लेकर आईं आशा कार्यकर्ताओं का पुष्प-मालाओं से स्वागत किया।

IMG 20250325 WA0084

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सचिन श्रीवास्तव, ब्रिटानिया फाउंडेशन से श्री नीरज पाठक व श्री जितेंद्र पाटीदार, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दीपाली माथुर, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ आर के गुप्ता, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रबल प्रताप सिंह व डीपीएम श्री विजय भार्गव, एपीएम श्री धर्मेंद्र राणा एवं सिविल हॉस्पिटल थाटीपुर की प्रभारी चिकित्सक श्रीमती स्वेच्छा दंडोतिया उपस्थित थीं।