Gyanvapi Issue: ज्ञानवापी मुद्दे पर गृह मंत्री बोले, जो सत्य है वही तो सामने आ रहा

मस्जिदों के अंदर मंदिर कैसे,बहस इस पर होनी चाहिए

894

भोपाल। ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर मंदिर के प्रमाण मिलने के बाद प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि जो सत्य है वही बाहर आ रहा है। सबको सच पता चलना चाहिए।

उन्होंने कहा कि आज बहस इस पर चल रही है कि मस्जिदों पर विवाद क्यों हो रहे हैं जबकि बहस इस बात पर होनी चाहिए कि मस्जिदों के अंदर मंदिर निकल क्यों रहे हैं?

किन मानसिकता के लोगों ने ऐसा किया और कौन सी मानसिकता इस मानसिकता का अभी तक पोषण कर रही है?

गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद का सच बाहर आ रहा है।

हालांकि मामला अभी अदालत में है लेकिन जो सबूत मिले हैं उससे पता चलता है कि मस्जिद से पहले वहां मंदिर रहा होगा तभी तो वहां मंदिरों के प्रतीक चिन्ह मिले हैं।

उन्होंने कहा कि सत्य हमेशा सत्य ही रहता है, सत्य परेशान जरूर हो सकता है लेकिन कभी पराजित नहीं हो सकता।

सत्य सभी को पता चलना भी चाहिए इसलिए अगर इस मामले को अदालत में ले जाया गया है तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है। अदालत से सच बाहर आएगा जिसे सभी को स्वीकार करना चाहिए।

गृह मंत्री ने कहा कि आज मंदिर-मस्जिद पर बहस चल रही है, जबकि बहस इस बात पर चलनी चाहिए कि मस्जिदों के अंदर से मंदिर निकल क्यों रहे हैं?

बहस इस पर होनी चाहिए कि किस मानसिकता ने यह सब कृत्य किये और आजादी के इतने लंबे समय के बाद भी कौनसी मानसिकता इसे पोषित करती रही?

बहस इस पर भी होनी चाहिए कि किसने हमारी संस्कृति हमारी धार्मिक भावनाओं को आहत करने का प्रयास किया, किसने हमारी सभ्यता से छेड़छाड़ की साजिश की? इन सब पर बहस होनी चाहिए।

फैसला भी इस पर आना चाहिए ताकि सब को सच पता चल सके।

ज्ञानवापी सहित इसी तरह के अन्य मामलों को उठाने पर कांग्रेस द्वारा बीजेपी पर मुद्दों से भटकाने का आरोप के सवाल पर गृह मंत्री ने कहा कि अगर हम मुद्दों से भटका रहे हैं तो कांग्रेस क्या कर रही है वह मुद्दों को सामने लाये। उनके नेता तो विदेश में बैठ कर आराम कर रहे हैं।

वैसे भी हिन्दुओं के पक्ष में कोई बात होती है तो कांग्रेस विचलित हो जाती है।