हाटपिपल्या पुलिस ने अवैध हथियार सप्लाई गिरोह के सरगना को किया गिरफ्तार

953

हाटपिपल्या पुलिस ने अवैध हथियार सप्लाई गिरोह के सरगना को किया गिरफ्तार

कुं पुष्पराज सिंह की रिपोर्ट

बागली। शुक्रवार को हाटपिपल्या थाने के पुलिस दल ने अवैध हथियारों के मामले में दो महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए अवैध हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह के सरगना को हिरासत लिया और उससे मिली जानकारी के आधार पर अवैध हथियार बनाने का कारखाना भी पकड़ा। जिसमें 2 दर्जन विभिन्न प्रकार के हथियार और गोलियां बरामद की गई। दोनों कार्रवाई हाटपिपल्या पुलिस के दल ने कांटाफोड़ थाने के बिजवाड़ चौकी पुलिस की सहायता से की। दोपहर में पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयालसिंह ने देवास में प्रेस कॉन्फ्रेंस में मामले का खुलासा किया। जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सुचना मिली थी कि इंदौर-बैतूल राजमार्ग पर स्थित करनावद फाटे के यात्री प्रतीक्षालय के पास एक व्यक्ति अवैध कट्टा/पिस्टल बेचने के लिए खड़ा है।जिस पर हाटपिपल्या थाना प्रभारी एसएस मुकाती अपनी टीम के साथ पहुंचे और यात्री प्रतीक्षालय पर बैठे जितेंद्र पिता मोहनलाल विश्वकर्मा(32 वर्ष) निवासी सिवनी फाटा डबलचौकी थाना बरोठा को घेराबंदी करके पकड़ा और उसके पास से 1 देशी पिस्टल और मैगजीन 2 जिन्दा कारतूस मिले।
आरम्भिक पूछताछ में जितेंद्र ने बताया कि वह अवैध हथियार कई ट्रक चालकों को बेचता था। उसने यह भी बताया कि वह राजू पिता खेमसिंह सिकलीगर निवासी कालापाठा से हथियार खरीद कर सप्लाई करता था। जिस पर पुलिस टीम ने बिजवाड़ चौकी थाना कांटाफोड़ के पुलिस दल सहयोग से राजू के कालापाठा स्थित घर पर दबिश दी। यहाँ पर अवैध हथियार बनाने का कारखाना संचालित मिला। जिसमें इलेक्ट्रानिक ग्लाईण्डर मशीन, लकड़ी कटर मशीन, हाथ पखा, छिनी हथोड़ी, आरी व 06 लोहे की छोटी-बड़ी बेरल,तलवार, लोहे का बड़ा छुरा, गुप्ती एव लोहे का अन्य सामान जप्त की गई। राजू से पूछताछ में उसने कालापाठा के जंगल के नाले के पास एक लोहे की पेटी में अवैध हथियार होने की जानकारी दी। इस तरह पुलिस ने कुल 24 अवैध हथियार जब्त किये जिसमें 2 नग रिवाल्वर, जिन्दा राउंड 8, देशी पिस्टल 12 नग, 315 बोर के देशी कट्टे 5 नग, 12 बोर के देशी कट्टे 04 नग, 12 बोर की बड़ी बैरल वाली बन्दुक 1 नग, तलवार 1, फलिया 2 और गुप्ती 1 नग शामिल है। पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज जाँच शुरू कर दी। आरोपी हथियार बनाते और उसे सप्लाई करते थे।
चार साल से बना रहा था हथियार
पूछताछ में आरोपी राजू ने बताया कि वह पिछले चार साल से हथियार बनाने का काम कर रहा है। पिछले दो साल से जितेंद्र हथियार बेचने में सहयोग करता था। हथियार बेचने पर उसे हिस्सा दिया जाता था। आरोपियों द्वारा इंदौर – बैतूल मार्ग से गुजरने वाले ट्रकों के ड्राइवर आदि को हथियार बेचते थे। धीरे – धीरे गुंडे बदमाशों से संपर्क हुआ तो उन्हें भी बेचने लगे। कार्यवाही में उनि नरेन्द्र सिंह ठाकुर, उनि हिमांशु पाण्डेय व उनि एसएस मीणा, और बिजवाड़ चौकी प्रभारी अरविन्द भदौरिया सहित एवं टीम थाना हाटपीपल्या का विशेष योगदान रहा।