Heart Attack ने ली एक और जान, लाइव परफॉर्मेंस के बीच हुई सिंगर की मौत

990

Heart Attack ने ली एक और जान, लाइव परफॉर्मेंस के बीच हुई सिंगर की मौत

नई दिल्ली: मशहूर ब्राजीलियाई गॉस्पल सिंगर पेड्रो हेनरिक का निधन हो गया है. वह अभी सिर्फ 30 साल के थे. बताया जा रहा है कि सिंगर एक धार्मिक लाइव शो में थे. तभी अचानक सिंगर मंच पर गिर पड़े और मौके पर ही उनका निधन हो गया. यह घटना 13 दिसंबर, बुधवार की है, लेकिन उसके रिकॉर्ड लेबल टोडा म्यूजिक की तरफ से इस सिंगर के निधन की आधिकारिक पुष्टि गुरुवार को की गई. अब इस खबर ने पूरी इंडस्ट्री और सिंगर के फैंस को हैरान कर दिया है.कथित तौर पर पेड्रो हेनरिक अपना पॉपुलर सॉन्ग ‘वाज सेर ताओ लिंडो’ पर परफॉर्मेंस दे रहे थे. यह इवेंट पूर्वोत्तर ब्राजील के शहर फेइरा डी सैन्टाना के एक कॉन्सर्ट हॉल से ऑनलाइन स्ट्रीम किया जा रहा था.

परफॉर्मेंस के दौरान ही पेड्रो अचानक पीछे की तरफ बैंड हुए और फिर गिर गए और इसी दौरान उनकी मौत हो गई. ये पूरी घटना कैमरे में भी कैद हो गई, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है. वीडियो में पेड्रो को स्टेज पर खड़े होकर गाते देखा जा सकता है. इस बीच वह ऑडियंस के साथ मस्ती भी करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में पेड्रो Vai Ser Tao Lindo नाम का चर्चित गाना गा रहे होते हैं. तभी कुछ ऐसा होता है, जो काफी चौंकाने वाला था.

Pedro Henrique Death: 30 साल की उम्र में सिंगर को आया हार्ट अटैक, लाइव कॉन्सर्ट के दौरान हो गई मौत

व्हाइट पैंट-सूट पहने पेड्रो बाहें फैलाते हैं, लोग उनके साथ सुर में सुर मिलाते हैं. तभी वह एक लंबा नोट लेते हैं, थोड़ा रुकते हैं और फिर उनका बैलेंस बिगड़ता है और वह स्टेज पर गिर जाते हैं. पेड्रो के साथ खड़ा गिटारिस्ट उन्हें देखता ही रह जाता है. हेनरिक के गिनरे के बाद उन्हें तुरंत नजदीक के क्लीनिक ले जाया गया, लेकिन उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

रिपोर्ट्स के अनुसार, स्टेज पर अपनी परफॉर्मेंस शुरू करने से पहले पेड्रो ने अपने दोस्त से कहा था कि वह ठीक महसूस नहीं कर रहे हैं. वह बहुत थके हुए हैं. हेनरिक के रिकॉर्ड लेबल Todah Music ने भी सिंगर की मौत के संबंध में बयान जारी किया है. लेबल ने रेडियो 93 से बातचीत में बताया कि पेड्रो को काफी खतरनाक हार्ट अटैक आया था. इसी के चलते उनकी जान गई. लेबल ने सिंगर को लेकर कहा कि वह एक खुशमिजाज इंसान थे.

Aishwarya Rai Abhishek Bachchan:बच्चन फैमिली के साथ नहीं रह रहीं ऐश्वर्या, जानें अभिषेक से तलाक पर करीबी ने क्या कहा