Heavy Rain : Kedarnath यात्रा रोकी गई

1218
Kedarnath
Kedarnath

Kedarnath यात्रा रोकी गई: 85 से 90 हजार तीर्थ यात्रा पहुंचे  

Dehradun : उत्तराखंड (Uttarakhand) के कई जिलों में अगले दो दिन भारी बारिश (Heavy Rain) होने की चेतावनी भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दी है। इसके चलते राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने चारधाम यात्रा (Char Dham Yatra) कुछ दिनों के लिए टालने का अनुरोध किया। IMD ने 18 और 19 अक्टूबर को भारी बारिश की चेतावनी देते हुए रेड अलर्ट जारी किया है।
Uttarakhand के CM ने कहा कि हमने किसी भी खतरे से निपटने के सारे इंतजाम कर लिए हैं। मैंने मुख्य सचिव (CS) और सभी जिलों के DM और SSP से बात की है। हमने सभी श्रद्धालुओं से यह यात्रा दो दिनों के लिए स्थगित करने का अनुरोध किया है।

 Kedarnath यात्रा रोकी गई
Kedarnath यात्रा रोकी गई

श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने अस्थाई तौर पर केदारनाथ यात्रा (Kedarnath Yatra) पर रोक लगा दी। तीर्थयात्रियों को सोनप्रयाग में रोक दिया गया है और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है। विभिन्न पड़ावों पर भी पुलिस और प्रशासन की टीमें तैनात हैं। जो यात्रियों को मौसम की जानकारी दे रहे हैं। शनिवार को 16338 तीर्थयात्रियों ने बाबा के दर्शन किए। अब तक केदारनाथ धाम में 85 से 90 हजार के करीब तीर्थ यात्रा पहुंच गए। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद अब यात्रियों को केदारनाथ धाम में जाने से रोक दिया गया।

Also Read:Rashtriya Swayamsevak Sangh के आनुषांगिक संगठनसंस्कार भारती के महामंत्री अमीर चंद नहीं रहे
चमोली (Chamoli) के DM हिमांशु खुराना ने Kedarnath  बद्रीनाथ मंदिर के दर्शनार्थियों से अनुरोध किया कि वे बारिश की चेतावनी को देखते हुए सुरक्षित स्थानों पर रहें। मौसम की स्थिति सुधरने तक उन्हें जोशीमठ और पांडुकेश्वर में रुकने की सलाह है। इसके साथ ही DM ने सोमवार को चमोली के सभी स्कूल बंद रखने के भी निर्देश दिए। राज्य में भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए 17 से 19 अक्टूबर तक नंदा देवी बायोस्फीयर रिजर्व, गोपेश्वर के सभी वन क्षेत्रों में सभी ट्रैकिंग, कैंपिंग, पर्वतारोहण समूहों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई।