Heavy Rains in Gwalior: समस्त विद्यालयों में आठवी तक के छात्रों के लिए अवकाश घोषित, परीक्षा और टेस्ट स्थगित
ग्वालियर: जिले मे हो रही अत्यधिक वर्षा तथा मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियो के कारण कलेक्टर ने छात्रों की सुरक्षा को दृष्टि गत रखते हुए आज जिले के समस्त शासकीय/ अनुदान प्राप्त/ निजी विद्यालयो में संचालित कक्षा के जी/ नर्सरी से आठवी तक के छात्रो हेतु अवकाश घोषित किया है ।
कलेक्टर ने कहा है कि आज का इन कक्षाओ का अवकाश घोषित होने के कारण यदि इन छात्रो की किसी भी स्तर की स्थानीय परीक्षा या टेस्ट आदि आयोजित है तो उसे आगामी कार्य दिवस में आयोजित करावे।
अवकाश केवल छात्रो हेतु है, इसलिये समस्त स्टाफ उपस्थित रहेगा।
कलेक्टर ने अभिभावकों और विद्यालय प्रबंधन से कहा है कि कक्षा के जी से आठवी तक के जो छात्र आज विद्यालय पहुंच गये है, उन्हे विद्यालय प्रबन्धन तथा अभिभावक समन्वय स्थापित कर सुरक्षित घर वापस भिजवाने की व्यवस्था करे ।
जो छात्र आज की परीक्षा में उपस्थित नही हो सके उन्हे आगामी परीक्षा / टेस्ट आदि में उपस्थित कराया जाये ।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री अजय कटिहार ने बताया कि ग्वालियर जिले में हो रही भारी वर्षा के कारण समस्त शासकीय हाई स्कूल तथा हायर सेकेंडरी विद्यालयो में आज होने वाली त्रैमासिक परीक्षा के प्रश्न पत्र की परीक्षा स्थगित की गई है ।
आज होने वाली परीक्षा की तिथि तथा समय पृथक से घोषित किया जायेगा ।
परीक्षा तो स्थगित रहेगी परन्तु समस्त विद्यालय खुले रहेंगे तथा समस्त स्टाफ उपस्थित रहेगा ।
1 जिले मे हो रही अत्यधिक वर्षा तथा मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियो के कारण छात्रों की सुरक्षा को दृष्टि गत रखते हुए आज जिले के समस्त शासकीय/ अनुदान प्राप्त/ निजी विद्यालयो में संचालित कक्षा के जी/ नर्सरी से आठवी तक के छात्रो हेतु अवकाश घोषित किया जाता है ।
2 आज का इन कक्षाओ का अवकाश घोषित होने के कारण यदि इन छात्रो की किसी भी स्तर की स्थानीय परीक्षा या टेस्ट आदि आयोजित है तो उसे आगामी कार्य दिवस में आयोजित करावे
3 अवकाश केवल छात्रो हेतु है इसलिये समस्त स्टाफ उपस्थित रहेगा ।
4कक्षा के जी से आठवी तक के जो छात्र आज विद्यालय पहुंच गये है उन्हे विद्यालय प्रबन्धन तथा अभिभावक समन्वय स्थापित कर सुरक्षित घर वापस भिजवाने की व्यवस्था करे ।
5 जो छात्र आज की परीक्षा में उपस्थित नही हो सके उन्हे आगामी परीक्षा / टेस्ट आदि में उपस्थित कराया जाये ।