Hema Malini’s Networth:हेमामालिनी ने हलफनामे में दिया संपत्ति का ब्यौरा, जानिये कितनी है सम्पति !

852

Hema Malini’s Networth:हेमामालिनी ने हलफनामे में दिया संपत्ति का ब्यौरा, जानिये कितनी है सम्पति !

 उत्तर प्रदेश की मथुरा लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी, हेमा मालिनी के पास सात चार पहिया गाड़ियां हैं और उन्हें आभूषणों का भी शौक है. यह खुलासा उनके हालिया हलफनामे से हुआ है.

गुरुवार को मथुरा लोकसभा क्षेत्र से निर्वाचन करने वाली हेमा ने भारत निर्वाचन आयोग को दिए हलफनामे में बताया है कि उनके खिलाफ कहीं कोई आपराधिक या सिविल मुकदमा नहीं दर्ज है. हलफनामे में दी गई जानकारी के अनुसार हेमा के पास 3 करोड़ 39 लाख, 39 हजार 307 रुपये के जेवरात हैं.

Hema Malini Networth

वहीं उनके पति धर्मेंद्र के पास भी 1 करोड़ 75 लाख 8 हजार 200 के आभूषण हैं. हेमा की कुल संपत्तियों की कीमत 12 करोड़ 98 लाख 2 हजार 951 रुपये है वहीं उनके पति धर्मंद्र के पास उनसे 17 करोड़ 15 लाख 61 हजार 453 रुपये की संपत्ति है. हलफनामे के अनुसार हेमा के पास जहं 18 लाख 52 हजर 865 रुपये कैश हैं तो वहीं धर्मेंद्र के पास 43 लाख 19 हजार 16 रुपये नकदी है.

लाडली बहना योजना बंद नहीं होगी बोले पूर्व सी एम शिवराज व फिर सी एम मोहन यादव भी