High Power Committee: भोपाल GIS 2025 के कार्यों में समन्वय के लिए CM की अध्यक्षता में हाई पावर कमेटी गठित, 6 मंत्री और CS सहित 5 अधिकारी शामिल

484

High Power Committee: भोपाल GIS 2025 के कार्यों में समन्वय के लिए CM की अध्यक्षता में हाई पावर कमेटी गठित, 6 मंत्री और CS सहित 5 अधिकारी शामिल

 

भोपाल: भोपाल में 24-25 फरवरी को आयोजित होने वाले मध्य प्रदेश के प्रतिष्ठा प्रसंग ग्लोबल इन्वेस्टर समिट GIS 2025 के आयोजन की तैयारी, आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान करने, विभिन्न विभागों में समन्वय स्थापित करने एवं समिति के व्यवस्थित सफल आयोजन के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में हाई पावर कमेटी का गठन किया गया है।

IMG 20250211 WA0131

IMG 20250211 WA0132 1 scaled

समिति के सदस्यों में उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला, लोकसभा सांसद और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी डी शर्मा, सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम विभाग और भोपाल के प्रभारी मंत्री चैतन्य काश्यप,खेल एवं युवा कल्याण एवं सहकारिता विभाग के मंत्री विश्वास सारंग, राज्य मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर, लोकसभा सांसद आलोक शर्मा, विधायक भगवान दास सबनानी,महापौर मालती गौड़, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रामकुंवर गुर्जर, मुख्य सचिव अनुराग जैन, प्रमुख सचिव वित्त मनीष रस्तोगी, प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति निवेश एवं प्रोत्साहन विभाग राघवेंद्र कुमार सिंह, सचिव एवं आयुक्त जनसंपर्क विभाग एवं प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश माध्यम सुदाम खाड़े और प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम तथा आयुक्त विमानन चंद्रमौली शुक्ला इसके सदस्य बनाए गए हैं।