New Record Of Blood Donation: पाटीदार समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में 576 यूनिट का नया रिकार्ड

दाम्पत्य सूत्र में बंधे 3जोड़ों और 66 से अधिक मातृ-शक्तियों ने भी किया रक्तदान

2884

रमेश सोनी की विशेष रिपोर्ट

रतलाम: जिले के मनुनिया महादेव ताल आलोट क्षेत्र में एक ही स्थान पर पहली बार 576 यूनिट रक्तदान का रिकॉर्ड बना।
इस रक्तदान शिविर में 51 से भी अधिक रणायरा,सांगाखेड़ा, पाटन, थमगुराडिया, खारवा, कराडिया, रावटी, मनुनिया, आक्या, मुंडला, पंचेवा, आलोट, पिपलिया, लसूडिया एवम अन्य मातृशक्ति रक्त-वीरांगाओं ने किया रक्तदान।

श्री पाटीदार समाज का ग्यारहवां सामूहिक विवाह सम्मेलन मनुनिया महादेव में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर गुरुवार को जिले के मनुनिया महादेव में आयोजित रक्तदान शिविरों में 576 यूनिट रिकाॅर्ड रक्तदान हुआ।

मनुनिया महादेव में सुबह नौ बजे रक्तदान शिविर के शुभारंभ के साथ कार्यक्रमों का सिलसिला शुरू हुआ। हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप से मातृशक्ति, रक्तवीरांगनाओं के सदस्यों और सहयोगी साथियों ने रक्तदान कर शिविर आरंभ किया। दिन भर में यहां पर 576 यूनिट रक्तदान किया गया। रक्त संग्रहण के लिए चार ब्लड संग्रहण की टीम ने रक्त संग्रहण कर शिविर सम्पन्न किया।

WhatsApp Image 2023 01 27 at 6.25.46 PM 1

यह शिविर हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप के तत्वावधान में हुआ। इसका आयोजन पाटीदार समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति मनुनिया महादेव एवम हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप इंडिया द्वारा आयोजित किया गया‌।

बता दें कि जिले में प्रथम बार एक ही स्थान पर 576 यूनिट रक्तदान हुआ।क्षेत्र में इस शिविर में रिकॉर्ड रक्तदान हुआ।इसमें से मॉडल ब्लड बैंक एम वाय हॉस्पिटल इंदौर 234 यूनिट, अरबिंदो हॉस्पिटल ब्लड बैंक इंदौर 148 यूनिट, सिविल हॉस्पिटल उज्जैन ब्लड बैंक 143, सिविल हॉस्पिटल रतलाम ब्लड बैंक 51 यूनिट ने संग्रहण किया।

शिविर में 50 से भी अधिक मातृ-शक्तियों एवम रक्त-वीरांगनाओं ने किया रक्तदान

जरूरतमंदों को रक्त की कमी नहीं आए, इसके हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप के तत्त्वाधान में पाटीदार समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति मनुनिया महादेव ताल द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।66 से भी अधिक यहां मातृशक्ति रक्तवीरांगनाओं ने किया रक्तदान।

शिविर प्रचारक अनिल रावल, शांतिलाल पाटीदार, नागेश्वर पाटीदार ने बताया कि हमारा लक्ष्य 1 हजार युनिट रक्त संग्रहण करने का था जिसमें 576 युनिट रक्तदान हुआ।

WhatsApp Image 2023 01 27 at 6.25.47 PM

उन्होंने बताया कि संकट की घड़ी में जब लोगों को ब्लड की जरूरत होती है।तब कई बार दूरी अधिक होने से रक्तदाताओं के जाने में समय लगता हैं ऐसे में यदि ब्लड बैंक में पहले से ब्लड रहता हैं तो गर्भवति महिलाओं, थेलेसिमिया पीड़ित मासूम बच्चों, अन्य मरीजों को ब्लड जल्दी मिल जाता हैं, रक्तदाता पूरे उत्साह के साथ लोगों का जीवन बचाने के लिए रक्तदान कर रहे हैं।

इस मौके पर पाटीदार समाज के पूर्व अध्यक्ष ओम पाटीदार,अध्यक्ष जीवन पाटीदार, जिलाध्यक्ष मंगलेश पाटीदार ने भी शिविर में रक्तदान किया साथ ही कई लोग मौजूद थे। सम्मेलन समिति अध्यक्ष प्रकाश पाटीदार, डॉ नंदलाल पाटीदार ने सभी का आभार व्यक्त किया।

WhatsApp Image 2023 01 27 at 6.25.47 PM 1

विशेष योगदान रहा

अनिल रावल, शांतिलाल पाटीदार, नागेश्वर पाटीदार, प्रकाश पाटीदार, किसू पटेल, अशोक पाटीदार, अनिल पाटीदार, ईश्वर पाटीदार, मंगल पाटीदार, राहुल पाटीदार, राधे राधे ग्रुप, बाला जी ग्रुप, मनुनिया महादेव क्षेत्र के समस्त रक्तदाताओं के सहयोग के बिना कुछ भी संभव नहीं था।