Holi Special Golden Gujiya: 13 हजार की एक गोल्डन गुजिया

519

Holi Special Golden Gujiya: 13 हजार की एक गोल्डन गुजिया

गोंडा: होली के अवसर पर उत्तरप्रदेश के गोंडा से एक विशेष खबर आ रही है। यहां एक मिठाई की दुकान में 50,000 रुपए प्रति किलो की दर से ‘गोल्डन गुजिया’ बिक रही हैं।

दुकान के मैनेजर शिवकांत चतुर्वेदी ने कहा, “हमारी ‘गुजिया’ में 24 कैरेट सोने की परत चढ़ी हुई है। इसकी स्टफिंग में खास तरह के सूखे मेवे हैं।

इस ‘गुजिया’ की कीमत 50,000 रुपए प्रति किलो और 1300 रुपए प्रति पीस है। इतनी महंगी गुड़िया होने के बावजूद भी खरीदार की कमी नहीं है।