Thrilled Video: गर्मी से राहत पाने नदी किनारे अठखेलियां करते दिखी 3 शावकों के साथ बाघिन-141

149
Thrilled Video

Thrilled Video: गर्मी से राहत पाने नदी किनारे अठखेलियां करते दिखी 3 शावकों के साथ बाघिन-141

पन्ना टाइगर रिजर्व से एक और रोमांचित करने वाला वीडियो हुआ सोशल मीडिया में वायरल…

पन्ना: पन्ना टाइगर रिजर्व इन दिनी बाघों से गुलजार है। यहां एक सैकड़ा से अधिक बाघो की संख्या पहुंच गई है। यही कारण है यहां देश के कोने-कोने से पर्यटक बाघों का दीदार करने आ रहे है।

WhatsApp Image 2025 03 13 at 17.16.55

पन्ना टाइगर रिजर्व में आज फिर एक रोमांचक घटना घटी, जब बाघिन पी-141 को अपने 3 शावकों के साथ नदी किनारे देखी गई। यह दृश्य पर्यटकों और वन्यजीव प्रेमियों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव रहा।

Also Read: Road Accident: लापरवाह बस चालक ने टक्कर मार बिखेरे MBBS छात्रा के सपने, गंभीर घायल छात्रा इंदौर के मुंबई हॉस्पिटल में भर्ती, CM ने 2 लाख रुपए की सहायता स्वीकृत की 

 

बता दें कि बाघिन पी-141, पन्ना टाइगर रिजर्व की एक प्रसिद्ध बाघिन है। वह अपने तीन शावकों के साथ पर्यटन जॉन मडला के पीपरा टोला के पास नदी किनारे दिखाई दी। पी-141 बाघिन के साथ उसके 3 शावक भी थे। जो अपनी मां के पीछे-पीछे गर्मी से राहत पाने के लिए नदी किनारे अटखेलियाँ कर रहे थे, वही किसी पर्यटक ने इस शानदार नजारे को अपने मोबाइल में वीडियो बना कर कैद कर लिया जो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

WhatsApp Image 2025 03 13 at 17.14.52