

Online Fraud : महिला प्रोफेसर से चालबाजी, टास्क वर्क के नाम पर ₹8 लाख की ठगी!
मैसेज की लिंक खोलना महंगा पड़ा, पहले टास्क जिताकर विश्वास जमाया, फिर बड़ी राशि उड़ाई!
Indore : एक महिला प्रोफेसर लालच में आकर धोखाधड़ी का शिकार हो गई। ठग उन्हें ऑनलाइन टास्क वर्क के नाम पर धोखा देता रहा। महिला ने जैसे ही मैसेज की लिंक खोली, उससे विभिन्न खातों में ठग ने पौने 8 लाख रुपए ऐंठ लिए। इसके पहले भी एक सेवानिवृत्त प्रोफेसर से ऐसा ही ऑनलाइन फ्रॉड हुआ, जिसमें बदमाशों ने लाखों रुपए ठग लिए थे।
क्राइम ब्रांच को पीड़ित महिला ने बताया कि व्हाट्सएप नंबर पर अज्ञात नंबर से ओंलाइन जॉब संबधी मैसेज आया। रुचि दिखाने पर ठग ने बताया कि आपको लिंक भेजी जाएगी। इसके माध्यम से आपको यूट्यूब पर लाइक सब्सक्राइब, रेटिंग देना होगा। प्रत्येक लाइक, सब्सक्राइब, रेटिंग पर कुछ रुपए मिलेंगे। इसके बाद ठग ने 23 दिसम्बर 2024 को यूट्यूब वीडियो की लिंक भेजी। लिंक पर क्लिक कर मैंने वीडियो को लाइक, सब्सक्राइब कर रेटिंग दी।
टेलीग्राम के नाम से संपर्क करें
इसी दिन दूसरी बार फिर यूट्यूब वीडियो की लिंक पर ऐसा ही किया। कुछ देर बाद ठग ने मैसेज भेजा कि यदि आप अपनी अर्निंग की राशि अपने खाते में प्राप्त करना चाहते हैं, तो टेलीग्राम के माध्यम से संपर्क करें। आपके खाते में राशि स्थानांतरित करा देंगे। पीड़िता ने टेलीग्राम से संपर्क किया तो पता चला कि एक टास्क और बचा है, उसे पूरा करने पर अर्निंग के रूप में 123 रुपए मिलेंगे। टेलीग्राम पर भेजी लिंक पर क्लिक कर तीसरा टास्क भी कम्पलीट कर दिया। फिर ठग ने यूपीआई आईडी और बैंक खाते की डिटेल मांगी। पीड़िता ने यूपीआई आईडी तथा आईसीआईसीआई बैंक खाता भेजा, जिसमें अर्निंग की हुई राशि 123 रुपए भेज दिए।
पैसे मिले तो विश्वास बढ़ा
पीड़िता ने 1000 रुपए निवेश कर प्राफिट 1300 रुपए प्राप्त किए। 7000 और 1400 रुपए निवेश करने पर प्राफिट मिलने से विश्वास और बढ़ गया। इसके बाद पीड़िता ने कुछ और पैसे निवेश कर टास्क पूरा किया। तब ठग ने कहा कि पेमेंट रिलीज करना हो तो 3 लाख रुपए और जमा करने रहेंगे। ठग ने आरटीजीएस से 3 लाख रुपए पीड़िता के खाते में जमा कराए। इस दौरान 3 लाख रुपए की ओर डिमांड यह बोलकर की गई, कि आपका क्रेडिट स्कोर 100 से कम है तो इसके लिए अमाउंट रिचार्ज करें तभी निवेश किया गया।
Also Read: Thrilled Video: गर्मी से राहत पाने नदी किनारे अठखेलियां करते दिखी 3 शावकों के साथ बाघिन-141
पीड़िता ने आरटीजीएस किए
पीड़िता ने 3 लाख रुपए आरटीजीएस से ठग के खाते में जमा किए, लेकिन रुपए विथड्राल नहीं हो पाए और 30% टैक्स डिडक्शन की मांग की गई। तब मुझे एहसास हुआ कि मेरे साथ धोखाधड़ी हुई। शिकायत के बाद पुलिस ने ठग का खाता फ्रीज कर दिया है।