Horrific Accident-Bride and Groom Died: भीषण हादसे में दूल्हा दुल्हन सहित 7 की दर्दनाक मौत

449

Horrific Accident-Bride and Groom Died:भीषण हादसे में दूल्हा दुल्हन सहित 7 की दर्दनाक मौत 

             घर की दहलीज पर भी कदम न रख सके दूल्हा-दुल्हन

त्तर प्रदेश के बिजनौर में शुक्रवार देर रात हुए हादसे में सात लोगों की जान चली गई। इस भीषण हादसे में दूल्हा दुल्हन की भी दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक ऑटो में सवार सात जिंदगियां लाशों का ढेर बन चुकी थीं, तो वहीं आपस में टकराए वाहन क्षतिग्रस्त हो चुके थे।

कड़ी मशक्कत के बाद निकाले गए मृतकों के शव
पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद वाहनों से मृतकों के शव निकाले। कार सवार दो लोग घायल भी हुए हैं जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतक खुर्शीद का परिवार बेटे का निकाह कर दुल्हन को लेकर परिजनों के साथ घर लौट रहा था लेकिन दुल्हन और परिवार घर की दहलीज पर कदम भी न रख पाया कि इससे पहले ही मौत ने झपट्टा मार दिया।

 शुक्रवार देर रात हुआ हादसा, मची चीख-पुकार
बिजनौर जिले के थाना धामपुर के हरिद्वार-काशीपुर नेशनल हाईवे पर स्थित फायर स्टेशन के पास शुक्रवार देर रात करीब 2:00 बजे यह दर्दनाक हादसा हुआ है। घने कोहरे के कारण कार ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, इनमें दूल्हा और दुल्हन शामिल हैं। मृतक धामपुर के गांव तीबड़ी के रहने वाले हैं।

 घना कोहरा बना हादसे की वजह
घने कोहरे के चलते शुक्रवार देररात करीब 2:00 बजे देहरादून-नैनीताल हाईवे पर यह हादसा हुआ। यहां क्रेटा कार की टक्कर से ऑटो थ्री व्हीलर में सवार सात लोगों की मौत हो गई, जबकि कार चालक सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना से परिजनों में चीख-पुकार मची है। पुलिस ने मृतक व्यक्तियों के शवों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कराई। पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा, एसडीएम रितु रानी ने सामुदायिक अस्पताल में पहुंच मृतक के परिजनों शेष संपर्क कर सांत्वना दी।

 ससुराल की दहलीज पर कदम भी न रख सकी दुल्हन
तिबड़ी गांव निवासी शहजादा प्रधान शमीम अहमद ने बताया कि धामपुर थाना क्षेत्र के गांव तिवारी निवासी खुर्शीद अंसारी अपने पुत्र विशाल(25) का झारखंड से खुशी(22) के साथ निकाह कर मुरादाबाद से ऑटो से अपने घर वापस जा रहे थे। ऑटो में दूल्हा-दुल्हन समेत कुल सात लोग सवार थे।

जैसे ही परिवार धामपुर थाना क्षेत्र में हाईवे-74 पर फायर स्टेशन के निकट पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तो पीछे से तेज गति से आ रही क्रेटा कार ने ऑटो को टक्कर मार दी। ऑटो भीषण टक्कर के बाद सामने खड़े बिजली के खंबे से टकरा गया, जिसके कारण ऑटो में सवार सातों लोगों की मौके पर मौत हो गई। बताया गया कि हादसा तब हुआ जब क्रेटा कार चालक घने कोहरे के चलते ऑटो को ओवरटेक कर रहा था।

 सड़क हादसे में इनकी हुई मौत
गांव के प्रधान शमीम अहमद ने बताया कि मृतकों में खुर्शीद(65) पुत्र सद्दीक, खुर्शीद का पुत्र विशाल(25) और पुत्रवधू खुशी(22) को निकाह के बाद झारखंड से अन्य परिजनों के साथ लेकर घर लौट रहा था।

इसके अलावा ऑटो मे हल्दौर थाना क्षेत्र के गांव खारी निवासी मृतक खुर्शीद के साढू मुमताज( 32), साली रूबी(28) पत्नी मुमताज, बुशरा(11) पुत्र मुमताज जिला मुरादाबाद के कांठ थाना क्षेत्र के गांव कासमपुर निवासी ऑटो चालक अजब सिंह(45) पुत्र धर्मपाल सिंह शामिल थे। इन सभी की सड़क हादसे में मौत हुई है।

Road Accident: उत्तराखंड के देहरादून इनोवा कार हादसे में 6 बच्चों की दर्दनाक मौत ,हादसे का वीडियो आया सामने!