Hospital Ready : कोरोना से मुकाबले के लिए तैयारी, 125 अस्पतालों में इंतजाम!
Indore : कोरोना वायरस के नए बीएफ-7 वैरियंट के संभावित खतरे को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। इसी वैरियंट ने चीन में भारी तबाही मचा रखी है। बाहर से आए कुछ लोग भी कोरोना पॉजिटीव पाए गए। ऐसे में संभावित खतरे के मद्देनजर इंदौर जिले के स्वास्थ्य विभाग ने भी अपनी तैयारियां की है।
स्वास्थ्य विभाग ने जिले के 125 से भी ज्यादा अस्पतालों को कोरोना के संभावित खतरे के मद्देनजर तैयार किया है। इनमें 3 हजार से भी ज्यादा आईसीयू बैड भी तैयार किए हैं। जानकारी अनुसार जिले के 15 सरकारी और 115 निजी अस्पतालों सहित 125 से भी ज्यादा अस्पतालों को कोरोना पॉजिटीव मरीजों के लिए तैयार किया गया है। इनमें आइसोलेशन, पीआईसीयू और अन्य बैड सहित 10125 बैड तैयार किए गए हैं।
सभी अस्पतालों में मरीजों के लिए आवश्यक उपकरण भी सप्लाई किए गए, ताकि इमरजेंसी में इनका इस्तेमाल किया जा सके। मरीजों को भी परेशानी नहीं हो। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले के अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए 375 से भी ज्यादा वेंटीलेटर तैयार किए गए। साथ ही इन अस्पतालों में अन्य सभी उपकरण भी उपलब्ध करवाए गए हैं। जीवन रक्षक दवाइयों की भी पर्याप्त मात्रा में स्टॉक किया है। कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए पर्याप्त ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई है। पीसीए क्रियाशील प्लांट 45 अस्पतालों में तैयार किए गए हैं। इनसे 70.97 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मरीजों को उपलब्ध करवाई जा सकेगी।
वैक्सीनेशन के काम में तेजी
स्वास्थ्य विभाग ने वर्तमान में वैक्सीनेशन कार्य भी तेज कर दिया है। वर्तमान में कोवैक्सीन का टीका शहर के 10 से भी ज्यादा स्वास्थ्य केंद्रों पर लोगों को लगाया जा रहा है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि कोविशिल्ड वैक्सीन के लिए सरकार से डिमांड की गई है।
दवाइयों का भी पर्याप्त स्टॉक
सीएमएचओ कार्यालय के स्टोर में सभी जीवन रक्षक दवाओं का पर्याप्त स्टाक किया गया है। अधिकारियों के अनुसार किसी भी इमरजेंसी से निपटने के लिए सभी तैयारियां की गई हैं। 10 से ज्यादा टीमें सैंपलिंग भी कर रही हैं। हालांकि अभी किसी भी मरीज में नया वेरियंट नहीं पाया गया है।