कैसी है चुनावी तैयारी, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन कर रहे है प्रदेश का लगातार दौरा

240

कैसी है चुनावी तैयारी, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन कर रहे हैं प्रदेश का लगातार दौरा

भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद जिले और संभागों में इन चुनावों के लिए कितनी और कैसी तैयारी हैं इसे देखने के लिए दिल्ली से भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त अजय भादू और प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन प्रदेश भर के संभाग और जिलों का दौरा कर समीक्षा कर रहे हैं। व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए वे जिले के अफसरो को ताकीद भी कर रहे हैं।

चुनावी तैयारियों की समीक्षा की कड़ी में भादू और राजन ने सबसे पहले इंदौर संभाग की तैयारी की समीक्षा की। उन्होंने वहां के मतदान केंद्रों का निरीक्षण भी किया और मतदाता सूची की जानकारियां भी ली। मतदान केन्द्रों पर जो और व्यवस्थाएं करनी है, दिव्यांग वोटर और 80 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं को जो घर बैठे मतदान की सुविधा उपलब्ध कराना है उसके लिए भी उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया। इंदौर के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने उज्जैन के निर्वाचन का निरीक्षण कर वहां की तैयारी का जायजा लिया।

WhatsApp Image 2023 10 16 at 18.42.38

इसके बाद सागर संभाग में वहां के सभी जिलों की तैयारी को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जिले के पुलिस और प्रशासन के अफसरों से बातचीत की।

राजन दतिया जिले में भी मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर चुके हैं और अफसरो से बातचीत कर चुके हैं। सोमवार को ग्वालियर में उन्होंने ग्वालियर चंबल संभागों के जिलों में मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं इंटरनेट, बिजली और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

संवेदनशील मतदान केंद्रों पर उन्होंने अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती और मतदाताओं को भय मुक्त होकर मतदान करने की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अफसरो को निर्देशित किया।