SP Announced 9 Candidates: समाजवादी पार्टी ने पूर्व विधायक और रिटायर्ड जज को बनाया प्रत्याशी, जारी किए 9 प्रत्याशियों के नाम

335
अपराधी राजा या सेवक - सुधार की अनंत यात्रा अब भी जारी

SP Announced 9 Candidates: समाजवादी पार्टी ने पूर्व विधायक और रिटायर्ड जज को बनाया प्रत्याशी, जारी किए 9 प्रत्याशियों के नाम

भोपाल: मप्र विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों को लेकर अपनी पहली सूची जारी की है। इसमें निवाड़ी जिले की निवाड़ी सीट से पूर्व विधायक मीरा दीपक यादव को उम्मीदवार घोषित किया गया है। इसी तरह, दतिया जिले की आरक्षित भांडेर विधानसभा से रिटायर्ड जिला जज डीआर राहुल को प्रत्याशी बनाया गया है। बताया जा रहा है समाजवादी पार्टी ने कुल 9 प्रत्याशियों के नाम जारी किए हैं। ये अधिकांश सीटें उत्तरप्रदेश से सटे जिलों की सीटें हैं।

गौरतलब है कि वर्तमान में समाजवादी पार्टी से छतरपुर जिले की बिजावर सीट से एक मात्र विधायक राजेश शुक्ला बबलू थे। हालांकि वे अब भाजपा पार्टी से जुड़ गए हैं। इस कारण पार्टी ने बिजावर से अपना उम्मीदवार घोषित किया है।
समाजवादी पार्टी के अनुसार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुशंसा पर ये नाम जारी किए गए हैं।

पार्टी ने छतरपुर जिले की राजनगर सीट से बृजगोपाल पटेल उर्फ बबलू पटेल, बिजावर सीट से डॉ. मनोज यादव, सीधी जिले की धौहानी से विश्वनाथ सिंह मरकाम और सीधी से रामप्रताप सिंह यादव, सिंगरौली जिले की चितरंगी से श्रवण कुमार सिंह गोंड, रीवा जिले की सिरमौर सीट से लक्ष्मण तिवारी और बालाघाट जिले की कटंगी से महेश सहारे को उम्मीदवार बनाया गया है।