How Much Salary Will You Get:शिवराज सरकार ने 22400 शिक्षकों को दिए नियुक्ति पत्र, PM मोदी ने की तारीफ

620

How Much Salary Will You Get:शिवराज सरकार ने 22400 शिक्षकों को दिए नियुक्ति पत्र, PM मोदी ने की तारीफ

 

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नवनियुक्त शिक्षकों की सैलरी के पैटर्न में बड़ा बदलाव करने की घोषणा की। अब पहले साल 70% सैलरी और दूसरे साल 100% सैलरी दी जाएगी

   मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  ने प्रदेश के नवनियुक्त शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।

इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने जो गलती की थी। उसे ठीक करने जा रहा हूं। अब नए शिक्षकों को पहले साल 70% और दूसरे साल 100% सैलरी देंगे। चार हिस्सों में बांटना मुझे तो न्याय नहीं लगता। यह तरसा-तरसाकर देना है। साथ ही सीएम शिवराज ने कहा कि 2021 से लेकर अब तक 60 हजार से अधिक शिक्षक नियुक्त हुए हैं। 53 जिलों के हिसाब से पिछले तीन वर्षो में प्रदेश के प्रत्येक जिले में औसतन 1000 से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति की गई है।

इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी का संदेश भी प्रसारित किया गया। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी भी इस कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में अलग-अलग जिलों में रोजगार मेलों का आयोजन कर विभिन्न पदों पर हजारों युवाओं की भर्ती की गई है। इनमें 22,400 से ज्यादा युवाओं की शिक्षक के पद पर भर्ती हुई है। मैं सभी युवाओं को शिक्षण जैसे महत्वपूर्ण कार्य से जुड़ने पर बधाई व शुभकामनाएं देता हूं।

इस दौरान उन्होंने नौकरी देने के लिए नेशनल अचीवमेंट सर्वे में रैंक 17 से बढ़ाकर 5 करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार की तारीफ की। पीएम मोदी ने कहा, ‘इस रैंकिंग में एमपी का स्थान 17वें नंबर से 5वें नंबर पर पहुंच गया है। यानी बिना शोर मचाए 12 नंबर की छलांग लगाई है। इस तरह का काम बिना समर्पण के संभव नहीं है। एक तरह से साधना चाहिए शिक्षा के प्रति समर्पण चाहिए। मैं मध्य प्रदेश के छात्रों को, मध्य प्रदेश के सभी शिक्षकों को एमपी सरकार को शिक्षा के क्षेत्र में इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए और इस मूक साधना के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं।’

पीएम मोदी ने कहा कि मैं मध्य प्रदेश में नियुक्त हुए हजारों शिक्षकों से एक बात कहना चाहता हूं। अपने पिछले 10-15 वर्षों के जीवन को देखें। आप पाएंगे कि जिन लोगों का आपके जीवन में सबसे अधिक प्रभाव रहा है। वे निश्चित रूप से आपकी मां और आपके शिक्षक हैं।’ उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह आपके दिल में अपने शिक्षक के लिए एक खास जगह है, उसी तरह आपको भी अपने छात्रों को अपने दिल में एक स्पेशल जगह देना चाहिए। मैं हमेशा एक बात कहता हूं कि मैंने अपने अंदर के छात्र को कभी मरने नहीं दिया। आप एक अच्छे शिक्षक हैं, लेकिन अपने अंदर के छात्र को हमेशा ध्यान में रखें। आपके भीतर का छात्र ही आपको जीवन की ऊंचाइयों तक ले जाएगा।’

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की कि शिक्षकों को पहले वर्ष में 70% वेतन और दूसरे वर्ष से शिक्षकों को 100% वेतन मिलेगा। उन्होंने कहा, ‘हम पिछली सरकार की तरह परेशानी पैदा नहीं करना चाहते, जो चार साल की सेवा के बाद 100 फीसदी वेतन देती थी।’ सीएम ने यह भी कहा कि 2017 में नेशनल अचीवमेंट सर्वे हुआ था, हम 17वें स्थान पर थे, लेकिन 2021 में जब हमने इस सर्वे में हिस्सा लिया तो हम 5वें नंबर पर आ गए हैं।’

Holidays For Schools: विद्यालयों के लिए गर्मी, दशहरा-दीवाली और क्रिसमस अवकाशों की तिथियों की घोषणा /

IAS Central Prabhari Officer: केंद्र सरकार द्वारा 10 जिलों में नए सेंट्रल प्रभारी अधिकारी नियुक्त