गांव की बेटी और प्रतिभा किरण योजना पर कितना हुआ खर्च, कितनों को मिला लाभ, बजट सत्र में बताएंगे मंत्री

305

गांव की बेटी और प्रतिभा किरण योजना पर कितना हुआ खर्च, कितनों को मिला लाभ, बजट सत्र में बताएंगे मंत्री

भोपाल: मध्यप्रदेश में गांव की बेटी योजना और प्रतिभा किरण योजना सहित सात योजनाओं पर सरकार ने पिछले छह साल में कितनी राशि खर्च की है और इन योजनाओं से कितने लोगों को लाभ मिला है इसकी जानकारी एक जुलाई से होंने वाले बजट सत्र में विभागीय मंत्री देंगे। इनको लेकर एक दर्जन विधायकों ने अलग-अलग सवाल पूछे है।

विधानसभा के जुलाई में होंने वाले सत्र में अतारांकित प्रश्न 1817 में यह जानकारी मांगी गई है। इसको लेकर जनजाति कल्याण विभाग, उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालकों से जानकारी मांगी है। उच्च शिक्षा विभाग के विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी आरके स्वामी ने यह जानकारी एक सप्ताह के अंदर मांगी है।

विधायकों ने वर्ष 2018-19 से लेकर 2023-24 तक विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आए आवेदन, इनमें पात्र पाए गए आवेदकों की संख्या, लाभान्वित हुए आवेदकों की संख्या और इन पर खर्च राशि की जानकारी मांगी है। गांव की बेटी योजना, प्रतिभा किरण योजना, अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को नि:शुल्क पुस्तक स्टेशनरी वितरण योजना, अनुसूचित जाति, जनजाति एवं दिव्यांग शोधार्थियों की शोध छात्रवृत्ति योजना, एकीकृत छात्रवृत्ति योजना और संस्कृत छात्रवृत्ति योजना में यह जानकारी मांगी गई है।