Huge Crowd in Religious Places : साल के पहले दिन खजराना मंदिर समेत सभी धर्मस्थलों में भारी भीड़!
इंदौर। साल की शुरुआत के पहले दिन शहर और जिले के सभी प्रमुख धर्मस्थलों, पर्यटन केन्द्रों पर हजारों लोग उमड़े। पूर्व संध्या से शुरू हुआ यह सिलसिला अभी भी जारी है। नववर्ष पर खजराना में भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। आज करीब 6 लाख लोगों के दर्शनों के लिए आने का अनुमान है। मंदिर में सुबह 5 बजे से भक्तों का आने का सिलसिला शुरू हो गया था। रविवार को भी 60 हजार से ज्यादा भक्त पहुंचे।
भीड़ नियंत्रित करने पुलिस के साथ मंदिर समिति सदस्यों ने भी सहयोग दिया। एक जनवरी को मंदिर रात 12 बजे तक खुला रहेगा। मंदिर परिसर में दोपहिया और चार पहिया वाहन चालकों के लिए अलग से पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। चार पहिया वाहन काली माता मंदिर और सर्विस रोड पर पार्क होंगे।
ये मार्ग प्रतिबंधित रहेंगे
गोयल विहार मंदिर प्रवेश द्वार से गणेश मंदिर तिराहा तक का मार्ग नो-व्हीकल जोन रहेगा। खजराना चौराहा से गणेश मंदिर, पीपल चौक, महाकाली मंदिर, जाम चौराहा तक का मार्ग वाहनों के लिए प्रतिबंधित रहेगा। खजराना मंदिर की ओर भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। खजराना चौराहे की ओर से आने वाले भारी वाहन स्टार स्क्वायर और रेडिसन स्क्वायर प्रतिबंधित रहेगा और इसे बॉम्बे हॉस्पिटल और निपानिया तिराहा की ओर मोड़ दिया जाएगा।
देवास एवं भोपाल से आने वाली बसों को पिपियाहाना से अटारी में प्रवेश की अनुमति होगी। सभी बसें आनंद बाजार से खजराना चौराहा, रोबोट चौराहा से खजराना चौराहा और बंगाली चौराहा से खजराना चौराहा तक प्रतिबंधित रहेंगी। यात्री बस, सिटी बस, आई-बस और स्टाफ बस को बंगाली चौराहे से पलासिया और बंगाली चौराहे से कनाड़िया की ओर डायवर्ट किया जाएगा। इसके अलावा बंगाली चौराहा, मूसाखेड़ी, राजवाड़ा और पलासिया की ओर आने वाले वाहन ममता तिराहा और पीपल चौक होते हुए खजराना चौराहा जाएंगे।
आपातकालीन सेवा वाहनों जैसे एम्बुलेंस, फायर टेंडर, पुलिस वाहन, शव वाहन आदि पर कोई प्रतिबंध लागू नहीं होगा। यातायात पुलिस ने जनता को असुविधा से बचाने के लिए व्यवस्था की है। अधिकारियों ने यात्रियों को इन मार्गों से बचने और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने और परिवहन व्यवस्था में उनके साथ सहयोग करने की सलाह दी है।
रणजीत हनुमान मंदिर
शहर की आस्था के दूसरे प्रमुख धर्मस्थलों में शुमार रणजीत हनुमान मंदिर पर आकर्षक सजावट की गई थी। यहां 40 हजार भक्त पहुंचे। ट्रेफिक सुधारने में मंदिर समिति के सदस्यों ने पुलिस का सहयोग दिया।