बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट
बड़वानी जिला मुख्यालय पर मानवता हुई शर्मसार, भीख मांग कर खाने वाले वृद्ध की लाश बस स्टैंड के बाहर पड़े होने की सूचना देने के बाद भी नहीं पहुँचे जवाबदार, शहर के समाजसेवी व पुलिस जवान लाश को ठेले पर ढोकर ले गए पोस्टमार्टम रूम
Badwani MP: शहर के बस स्टैंड के बाहर आज सुबह एक वृद्ध, जो अक्सर शहर में भीख मांगते दिखाई देते थे,की लाश की सूचना स्थानीय लोगो के द्वारा स्वास्थ विभाग ,नगर पालिका और थाना बड़वानी पर दी। लेकिन 5 घंटे तक लाश यूँ ही पड़ी रही किसी भी जवाबदार ने आने की जेहमत नही उठाई।
आखिर में स्थानीय लोगो व शहर के समाजसेवी अजित जैन द्वारा ठेला बुलाकर लाश को ठेला गाडी पर रख खुद पुलिस जवानों की मदद से पोस्टमार्टम रूम ले गए।
इसके बाद जब मिडिया ने जवाबदारो से बात करना चाही तो कोई भी इस मामले में बोल पाने को राजी नही है।
वही लाश को पोस्टमार्टम रूम पर ले जाने वाले समाजसेवी अजित जैन ने बताया कि उक्त वृद्ध पिछले तीन सालों से बड़वानी बस स्टैंड के बाहर भिक्षा मांगकर अपना गुजारा करता था।
70 वर्षीय व्रद्ध का नाम बालमुकुंद कुमरावत है जो कि धार जिले का रहने वाला है। उसकी दो लड़कियां है जिन्हें सूचना दे दी गई है।
वही शव को ठेलगाड़ी से लेकर पीएम रूम पर रखा गया है साथ ही उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं पर भी सवाल खड़े किए है कि जिला अस्पताल में शव वाहन उपलब्ध होने के बाद भी नही दिया गया।
सिविल सर्जन, सीएमएचओ से भी बात की मगर कोई भी जवाबदार ने अपनी जवाबदारी नही निभाई।
पांच घन्टे इंतजार करने के बाद खुद पुलिस जवानों की मदद से शव को पोस्टमार्टम रूम लाया गया।
वृद्ध की मौत भूख से हुई, ठण्ड से हुई या अन्य किसी कारण से, ये जांच का विषय है|
देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, अजीत जैन (समाज सेवी)-