Humble Tribute: पूर्व IAS अधिकारी मनोज श्रीवास्तव के पिता श्री रामदयाल श्रीवास्तव का निधन

1196

Humble Tribute:पूर्व IAS अधिकारी मनोज श्रीवास्तव के पिता श्री रामदयाल श्रीवास्तव का निधन 

भोपाल : पूर्व IAS अधिकारी और राज्य परिसीमन आयोग के सदस्य श्री मनोज श्रीवास्तव के पिता श्री रामदयाल श्रीवास्तव आज परमपद में लीन हो गये।
मनोज जी लिखते हैं-‘मैं गीता का दूसरा अध्याय पढ़ते हुए २५ वें श्लोक पर था कि वे चले गये। कार्तिक के शुक्ल पक्ष  उनका यह प्रस्थान हुआ है।’अंतिम यात्रा 12 बजे दिन में घर से शुरू होकर  श्मशान घाट भदभदा जायगी .
घर का पता : रामरज, ३, पारिका सोसाइटी फ़ेज़ II, कालीमंदिर के पास, पार्श्वनाथ होम डिकोर, चूनाभट्टी, भोपाल।
मीडियावाला परिवार दिवंगतआत्मा की शान्ति के लिए परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना करता हैं एवं अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता है .सादर नमन .
ॐ शान्ति शान्ति शान्ति !
images 2