पति ने शराब के नशे में पत्नी की हत्या कर निकाली नींद

1488

पति ने शराब के नशे में पत्नी की हत्या कर निकाली नींद

Ratlam : शहर के सुरभि परिसर में बीती रात रेलवे के रिटायर्ड सीनियर ट्रैफिक कंट्रोलर राजकुमार माझी उम्र 67 ने पत्नी मधु माझी उम्र 62 की चाकू से गोदकर हत्या कर दी, इतना ही नहीं आरोपी ने पत्नी की हत्या करने के बाद आराम से नींद भी निकाली। घटना के समय पति पत्नी और आरोपी का 40 वर्षीय बेटा भी घर में था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुरभि परिसर निवासी रेलवे से सेवानिवृत्त सीनियर ट्रैफिक कंट्रोलर राजकुमार व पत्नी मधु माझी के बीच शुक्रवार शाम 5 बजे विवाद हो गया था। शराब के नशे में राजकुमार ने पत्नी से गुटखा खाने के लिए रुपए मांगे, पत्नी ने नहीं दिए तो राजकुमार ने किचन से चाकू उठाया और मधु की छाती में मार दिया। चाकू लगने से मधु घायल हो गई। उस समय घर पर इनका बेटा कमलेश भी मौजूद था, जो मां को लेकर अस्पताल पहुंचा, जहां कुछ देर बाद डॉक्टर ने मधु को मृत घोषित कर दिया।

WhatsApp Image 2023 07 01 at 16.29.49 1

पड़ोसियों ने डायल-100 पर कॉल किया तो पुलिस पहुंची और आरोपी राजकुमार को गिरफ्तार किया। पुलिस जब आरोपी के घर पहुंची तब राजकुमार घर में सो रहा था। हत्या करने के बाद उसने कपड़े भी बदल लिए थे। आरोपी को थाना औद्योगिक क्षेत्र में भादवि 302 में अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया है।