IAS का FIR में आरोप, मेरी बेटी लव जिहाद (love jihad) का शिकार
NewDelhi: आज के माहौल में लव जिहाद (love jihad) का नाम आते ही एकाएक सरगर्मी बढ़ जाती है। यदि लव जिहाद का आरोप एक IAS अधिकारी लगाए तो प्रशासन तो चकरघिन्नी हो ही जाएगा।
ऐसा ही एक मामला दिल्ली में तैनात IAS K. Sarangi की तरफ़ से सामने आया है।
IAS Sarangi ने गाजियाबाद नगर कोतवाली में FIR दर्ज कराकर आरोप लगाया है कि युवक अब्दुल रहमान ने उनकी इकलौती बेटी डॉ. हर्ष भारती सारंगी से बड़ी साजिश के तहत लव जिहाद (love jihad) के लिए शादी की है ताकि बेटी का धर्म परिवर्तन कराया जा सके।
Also Read: Big reshuffle in Delhi Police: 28 IPS अफसरों को मिली नयी जिम्मेदारी
उन्होंने इस मामले में शादी कराने वाली दो संस्थाएं भी इस साजिश में लपेटा है।
IAS के परिवार से जुड़ा मामला होने के कारण पुलिस ने दोनों संस्थाओं के पदाधिकारियों से जवाब तलब किया है।
पूरे मामले से उलट IAS की बेटी का कहना है कि वह कोर्ट में साबित कर देगी कि उनकी शादी का पंजीकरण वैध तरीके से हुआ है और वे अपने पति के साथ ही रहेगी।
के. सारंगी ने अपनी FIR में कहा, बेटी 2016 में Ukraine से MBBS कर लौटी थी।
Also Read: 25 Crore Seized : IAS पूजा सिंघल के यहां अभी तक 17 करोड़ गिने गए देखिए वीडियो
मेरठ के मवाना निवासी अब्दुल रहमान 2017 से उसके पीछे पड़ा था। उसने फरेब का जाल बुनकर बेटी को फंसाया। बेटी को पहले घायल किया, फिर सहानुभूति दिखाई और उसके बाद दबाव बनाकर साथ में रखने लगा।
इसमें मौलानाओं ने उसका साथ दिया। उन यह भी आरोप लगाया कि उसने खौलते तेल से बेटी का चेहरा जलाने की कोशिश की ताकि उससे शादी की बात मानने के सिवाय उसके पास कोई चारा न रहे।
उसने कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए नवंबर 2018 में मंदिर में शादी रचाकर इसका पंजीकरण भी कराया।
Also Read: Gold Price : वैवाहिक ग्राहकी कमजोर, विदेशी बाज़ारों में नरमी से सोना-चाँदी सस्ते
शादी के बाद से अब्दुल रहमान और हर्ष भारती नोएडा में रह रहे हैं। FIR में अब्दुल रहमान, वैदिक हिंदू सभा, गाजियाबाद के पदाधिकारी, आर्य समाज मंदिर ट्रस्ट, दिल्ली के पदाधिकारी नामजद हैं।
IAS के सारंगी ने एफआईआर में कहा, लव जिहाद की इस साजिश में सिर्फ उनकी बेटी नहीं, और भी लड़कियां फंसी हैं। पुलिस से गुहार है कि इस केस में कड़ी कार्रवाई करे ताकि अन्य लड़कियां सुरक्षित माहौल में रह सकें।