Ias-kochhar-took-charge-of-collector:IAS कोचर ने कलेक्टर दमोह का कार्यभार संभाला,बांदकपुर में जागेश्वरनाथ एवं  कुण्डलपुर के बड़े बाबा के किये दर्शन

4421
ias-kochhar-took-charge-of-collector

Ias-kochhar-took-charge-of-collector: IAS कोचर ने कलेक्टर दमोह का कार्यभार संभाला,बांदकपुर में जागेश्वरनाथ एवं कुण्डलपुर के बड़े बाबा के किये दर्शन

दमोह :  जिले के नवागत कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने आज कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अर्पित वर्मा, अपर कलेक्टर मीना मसराम, एसडीएम आरएल बागरी, संयुक्त कलेक्टर अविनाश रावत, डिप्टी कलेक्टर महेन्द्र गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर सौरभ गंधर्व, जिला कोषालय अधिकारी अखिलेश हजारी, सहायक कोषालय अधिकारी राम अहिरवार मौजूद थे।
इसके पूर्व श्री कोचर ने बांदकपुर पहुंचकर भगवान जागेश्वरनाथ जी के दर्शन कर पूजन अर्चन किया तत्पश्चात उन्होंने कुण्डलपुर में बड़े बाबा के दर्शन किया। उन्होंने जिले की खुशहाली और समृद्धि के लिये प्रार्थना की।
कलेक्टर श्री कोचर ने कहा आज मैंने दमोह के जिला कलेक्टर के रूप में प्रभार ग्रहण किया है। बाहर भ्रमण करने से पहले मैंने बांदकपुर मंदिर और कुण्डलपुर मंदिर में दर्शन करके आशीर्वाद प्राप्त किया है। उन्होंने कहा सबसे बड़ी प्राथमिकता आने वाले लोकसभा निर्वाचन ही है। उसकी तैयारियां चाक चौबंद हो, उसके लिये हम काम करेंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि हम लोग एक टीम के रूप में बेहतर रिजल्ट देने का काम करेंगे।