IAS Officer Sends Rs 1 crore Defamation Notice To IPS Officer: 2 महिला ब्यूरोक्रेट्स के झगड़े में अब नया मोड़

1370

IAS Officer Sends Rs 1 crore Defamation Notice To IPS Officer: 2 महिला ब्यूरोक्रेट्स के झगड़े में अब नया मोड़

Bengaluru: देश में इन दिनों दो वरिष्ठ महिला ब्यूरोक्रेट्स के झगड़े की चर्चा चौतरफा हो रही है। अब इस झगड़े ने नया मोड़ ले लिया है जब भारतीय प्रशासनिक सेवा की 2009 बैच के IAS अधिकारी रोहिणी सिंधुरी ने भारतीय पुलिस सेवा की 2000 बैच की IPS अधिकारी डी रूपा को उनकी टिप्पणी के लिए 1करोड़ रुपए का मानहानि नोटिस भेजा है।
रोहिणी ने इस कानूनी नोटिस के जरिए 1 करोड़ रुपए की मांग करने के साथ ही बिना शर्त लिखित माफी मांगने को भी कहा है।

मालूम हो कि IPS अधिकारी डी रूपा ने बीते दिनों IAS अधिकारी रोहिणी की कुछ व्यक्तिगत तस्वीरों को इंटरनेट मीडिया पर शेयर किया था। रूपा ने आरोप लगाया था कि रोहिणी ने कुछ IAS अधिकारियों के साथ अपनी तस्वीरें को शेयर किया जो कि गलत है। इसके बाद रोहिणी ने रूपा पर उनको बदनाम करने का आरोप लगाया और दोनों के बीच सार्वजनिक घमासान सोशल मीडिया के जरिए सभी के सामने आ गया। अब रोहिणी ने रूपा को कानूनी नोटिस भेजा है। नोटिस में उन्होंने डी रूपा को मानहानि कारक टिप्पणी करने के लिए माफी मांगने का भी कहा है। इसी के साथ नोटिस में कहा गया है कि माफीनामा को आईपीएस अधिकारी के फेसबुक पेज पर पोस्ट कर उसे मीडिया के साथ शेयर किया जाना चाहिए।

नोटिस में यह भी कहा गया है कि रूपा ने सिंदूरी के बारे में जो फेसबुक पोस्ट की है उसे डिलीट कर दे।

हम आपको याद दिलाना चाहते हैं कि IPS अधिकारी डी रूपा ने IPS अधिकारी रोहिणी सिंधुरी पर आरोप लगाया था कि उन्होंने तीन पुरुष आईएएस अधिकारियों की कुछ तस्वीरें साझा की है। रूपा ने इसी संदर्भ में 19 आरोप लगाते हुए कहा कि सिंदूरी राजनेताओं से मुलाकात करती है। उन्होंने कई जगह पढ़ा है कि रोहिणी एक विधायक से मुलाकात करती हैं। रूपा कहती है कि पहली बार सुना है कि कोई IAS ऑफिसर ड्यूटी पर किसी विधायक या राजनीतिज्ञों से मीटिंग कर रहा हो।