

IAS officers Charge: 11 IAS अधिकारियों का प्रभार 10 IAS और 3 RAS अधिकारियों को, जानिए वजह!
गोपेन्द्र नाथ भट्ट की रिपोर्ट
राजस्थान में ग्यारह IAS अधिकारियों के पदों का प्रभार 10 IAS और 3 RAS अधिकारियों को सौंपा गया हैं ।राज्य सरकार द्वारा इन ग्यारह IAS अधिकारी 17 फरवरी से 28 मार्च तक मसूरी आइएएस इंस्टिट्यूट में प्रशिक्षण के लिए भेजा जा रहा है। इनमें कई अधिकारियों के पास पहले ही अतिरिक्त प्रभार है।
प्रशिक्षण के लिए मसूरी भेजें जा रहें इन अधिकारियों के पदों का प्रभार 10 आइएएस और 3 आरएएस अधिकारियों को सौंपा है। विभागीय जांच आयुक्त अनिल कुमार अग्रवाल का प्रभार डॉ. घनश्याम को, राजस्थान लोकसभा आयोग के मुख्य परीक्षा नियंत्रक का प्रभार रामनिवास मेहता और राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग के सचिव का प्रभार नथमल डिडेल का सौंपा है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग निदेशक एवं पदेन संयुक्त सचिव का प्रभार हरिमोहन मीना को सौंपा है। बाल अधिकार आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार जगजीत सिंह मोगा को सौंपा है।
राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम (रीको) के कार्यकारी निदेशक का प्रभार सौरभ स्वामी को दिया है। इंडस्ट्रीज कॉमर्स एंड सीएसआर के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार शिवांगी स्वर्णकार को सौंपा है। कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर के कुलसचिव का प्रभार आइएएस नगिक्या गोहेन का सौंपा है। प्राथमिक शिक्षा निदेशक का प्रभार माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी को सौंपा है। वित्त विभाग के संयुक्त सचिव (व्यय प्रथम) का प्रभार आइएएस खुशाल यादव को दिया है।