IAS Pankaj Kumar Bansal: 97 बैच के IAS अधिकारी पंकज कुमार बंसल को मिला MD NAFED का अतिरिक्त प्रभार 

636
CG News
Shortage of IAS Officers

IAS Pankaj Kumar Bansal: 97 बैच के IAS अधिकारी पंकज कुमार बंसल को मिला MD NAFED का अतिरिक्त प्रभार 

नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1997 बैच के IAS अधिकारी एडिशनल सेक्रेटरी कोऑपरेशन पंकज कुमार बंसल को अपने वर्तमान दायित्व के साथ-साथ नेशनल एग्रीकल्चर कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया (NAFED) के MD का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

इस संबंध में DOPT द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि फिलहाल यह आदेश 3 महीने के लिए है जो तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। यह प्रभार तब तक रहेगा जब तक की इस पद पर नियमित नियुक्ति नहीं हो जाती।

 इस संबंध में डीओपीटी ने आदेश जारी कर दिए हैं।

Screenshot 20241004 160141 266