IAS Tanvi Hudda Joined As Collector Jhabua: तन्वी हुड्डा ने कलेक्टर झाबुआ का पदभार ग्रहण किया

1358

IAS Tanvi Hudda Joined As Collector Jhabua: तन्वी हुड्डा ने कलेक्टर झाबुआ का पदभार ग्रहण किया

झाबुआ: भारतीय प्रशासनिक सेवा में 2014 बैच की IAS अधिकारी तन्वी हुड्डा ने आज प्रदेश के आदिवासी बहुल झाबुआ जिले में कलेक्टर का पदभार ग्रहण किया। इसके पहले वे इंदौर में वाणिज्यक कर विभाग में अपर आयुक्त होने के साथ ही संभागायुक्त कार्यालय में भी अपर आयुक्त थी।

भारतीय प्रशासनिक सेवा की 2013 बैच की IAS अधिकारी रजनी सिंह झाबुआ कलेक्टर थी जो अब तन्वी हुड्डा की जगह वाणिज्यक कर विभाग में अपर आयुक्त के साथ ही संभागायुक्त कार्यालय में भी अपर आयुक्त पदस्थ की गई है।