IAS Transfer: हरियाणा में 6 IAS अधिकारियों के तबादले, अंबाला और यमुनानगर में नए DC पदस्थ 

387
IAS Transfer in AP

IAS Transfer: हरियाणा में 6 IAS अधिकारियों के तबादले, अंबाला और यमुनानगर में नए DC पदस्थ 

1 IRS अधिकारी का भी तबादला

हरियाणा सरकार ने शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक फेरबदल करते हुए छह IAS अधिकारियों और एक IRS अधिकारी के तबादले के आदेश जारी किए। इस आदेश में अंबाला और यमुनानगर में नए उपायुक्त (DC) पदस्थ किए गए हैं।

 अधिकारियों के नाम और उनकी पदस्थापना इस प्रकार है-

भारतीय प्रशासनिक सेवा में 2008 बैच के अधिकारी रिपुदमन सिंह ढिल्लों महानिदेशक, प्रारंभिक शिक्षा और सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग को स्थानांतरित कर उन्हें मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और सचिव, स्वास्थ्य विभाग के पद पर नियुक्त किया गया है।

2012 बैच के IAS अधिकारी अजय सिंह तोमर विशेष सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार विभाग तथा निदेशक, सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार को स्थानांतरित कर अंबाला का उपायुक्त नियुक्त किया गया है।

2012 बैच के यमुनानगर के उपायुक्त मनोज कुमार-I को हरियाणा कौशल विकास मिशन का मिशन निदेशक तथा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण का निदेशक और कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है।

2012 बैच के IAS अधिकारी अंबाला के उपायुक्त पार्थ गुप्ता को यमुनानगर का उपायुक्त नियुक्त किया गया है।

2015 बैच के IAS अधिकारी प्रशांत पंवार निदेशक, सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग कल्याण और अंत्योदय (सेवा) और विशेष सचिव, सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग कल्याण और अंत्योदय (सेवा) विभाग को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा मिशन निदेशक, मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना का कार्यभार भी सौंपा गया है।

2016 बैच के IAS अधिकारी राहुल नरवाल प्रबंध निदेशक, कॉन्फेड को निदेशक, सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार तथा विशेष सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार विभाग तथा प्रबंध निदेशक, कॉन्फेड के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

हरियाणा कौशल विकास मिशन के मिशन निदेशक और कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के निदेशक तथा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के सचिव विवेक अग्रवाल (IRS-IT) को मौलिक शिक्षा विभाग का महानिदेशक तथा स्कूल शिक्षा विभाग का सचिव लगाया गया है।

2019 बैच के IAS अधिकारी आनंद कुमार शर्मा अतिरिक्त उपायुक्त-सह-जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी, महेंद्रगढ़ को जिला नगर आयुक्त, महेंद्रगढ़ का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।