IAS Vivek Aggarwal’s Tenure Extended: केंद्र में विवेक अग्रवाल की प्रतिनियुक्ति अवधि 2 साल बढ़ी

4086
IAS Vivek Aggarwal's Tenure Extended
IAS Vivek Aggarwal

IAS Vivek Aggarwal’s Tenure Extended: केंद्र में विवेक अग्रवाल की प्रतिनियुक्ति अवधि 2 साल बढ़ी

नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1994 बैच के एमपी कैडर के वरिष्ठ IAS अफसर विवेक अग्रवाल की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति अवधि केंद्र सरकार ने 2 साल के लिए बढ़ा दी है। इस संबंध में DOPT द्वारा आदेश जारी किए गए हैं।

विवेक अग्रवाल वर्तमान में केंद्र में वित्त मंत्रालय के अंतर्गत राजस्व विभाग में एडिशनल सेक्रेटरी है।वे 11 फरवरी 2019 से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर है।

Untitleddesign8 1628447188304

बता दे कि विवेक अग्रवाल एमपी सरकार में कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके है और उन्होंने अपने काम की अलग पहचान बनाई है।

iass

Kissa-A-IAS: Love Story: परी जैसी खूबसूरत है IAS चर्चित और IFS आरुषि की प्रेम कथा 

Undisciplined IAS : अनुशासनहीनता के आरोप में IAS को कंपल्सरी रिटायर किया जाएगा!