IDA Under Pressure : आईडीए ने दबाव में MR-9 योजना ख़त्म कर MR-10 से जोड़ा

25 मकान और एक मंदिर दो दशक में नहीं हटे, खुद ने रास्ता बदला!

441
IDA ended the MR-9 scheme under pressure and linked it to MR-10

IDA Under Pressure : आईडीए ने दबाव में MR-9 योजना ख़त्म कर MR-10 से जोड़ा

Indore : पहली बार शहर में राजनीतिक दबाव के चलते इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) को अपनी वर्षों पुरानी योजना क्रमांक MR-9 को ख़त्म करना पड़ा। अब इस योजना में बनी सड़क को MR-10 में शामिल किया गया। अब खजराना के एक किलोमीटर मार्ग को जोड़ा जाएगा। MR-9 योजना खजराना से सांवेर रोड तक आकार लेना प्रस्तावित थी। इस रास्ते में बने बाधकों का रसूख इतना है कि IDA भी उसे हटा नहीं सका और पीछे हट गया।

करीब दो दशक पहले इंदौर विकास प्राधिकरण एमआर 9 योजना को अस्तित्व में लाई थी। योजना के तहत खजराना बाईपास से चन्द्र नगर, एबी रोड, संजय गांधी नगर, अनूप टाकिज, परदेशीपुरा आईटीआई, गौरी नगर होते हुए सांवेर रोड को शामिल किया था। चंद्र नगर से संजय गांधी नगर तो योजना की सड़क बन चुकी है, जिससे एबी रोड व अन्य मार्गों पर दबाव कम हुआ है।

इसके आगे संजय गांधी नगर से अनूप टाकिज तक योजना की सड़क में बाधकों ने पेंच फंसा दिया। पेंच भी ऐसा फंसा की तमाम प्रयासों के बाद भी उसे निकाला नहीं गया। हालात ये बन गए कि MR-9 योजना को राजनीतिक दबाव में अधूरा छोड़ दिया गया। जबकि, संजय गांधी नगर से वाहन अनूप टाकिज तक संकरे मार्ग से आवाजाही करते हैं।

फिर यहां बाधक
जैसे-तैसे प्राधिकरण ने अनोप टाकिज से आईटीआई तक सड़क का निर्माण किया। इसके बाद फिर खातीपुरा, गौरीनगर में बड़े बाधक अंगद की तरह पैर जमाए खड़े है। खातीपुरा-गौरी नगर में यातायात के दबाव के बीच वाहन चालकों को सांवेर रोड आवाजाही करना पड़ रही है, जिससे बेवजह यातायात गड़बड़ा रहा है।

बाधकों में केवल एक मंदिर और 25 मकान है। लेकिन, आईडीए इतना कमजोर है कि इस योजना में बाधक एक मंदिर और 25 मकानों को दो दशक में भी हटा नहीं पाया। जबकि, पांच बार से अधिक नोटिस जारी कर चुका है। इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा के मुताबिक, एमआर 9 मार्ग का निरीक्षण किया था। बाधकों के कारण रोड निर्माण अटका पड़ा था। अब इस योजना क्रमांक एमआर 10 से जोड़ दिया गया है।