तीसरी बार नशे में गाड़ी चलाते पकड़े गए तो डाइविंग लाइसेंस आजीवन कैंसिल

507

तीसरी बार नशे में गाड़ी चलाते पकड़े गए तो डाइविंग लाइसेंस आजीवन कैंसिल

 

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में नशे की हालत में वाहन चलाने वालों पर एक्शन के लिए सरकार सख्त है। इसलिए नई आबकारी नीति में यह व्यवस्था कर रहे हैं कि शराब पीने वालों को हतोत्साहित किया जाए।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इसी तारतम्य में यह फैसला किया है कि नशा करके वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्यवाही हो। इसके लिए जो व्यवस्था तय की गई है उसके अनुसार पहली बार नशे की हालत में वाहन चलाते पाए जाने पर छह माह के लिए ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किया जाएगा। इसके बाद दूसरी बार पकड़े गए तो दो साल के लिए लाइसेंस निरस्त होगा और अगर तीसरी बार भी नशे की हालत में वाहन चलाते पकड़े गए तो आजीवन लाइसेंस निरस्त हो जाएगा। फिर ऐसे व्यक्ति को वाहन चलाने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि सरकार नशे में वाहन चलाने वालों की धरपकड़ के लिए भी काम करेगी क्योंकि अक्सर यह बात सामने आती है कि नशे में वाहन चलाने के कारण दुर्घटना में खुद की जान गंवाई और दूसरों की भी जान ले ली। लाइसेंस निरस्तगी की सख्ती के जरिये भी सरकार नशे को हतोत्साहित करेगी। साथ ही नशामुक्ति के प्रचार के लिए भी अधिकतम राशि का प्रावधान किया जाएगा।