वैक्सीन नहीं लगवाई तो रुक जाएंगे सात फेरे,विवाह पत्रिका में नोट लगाना होगा कि वैक्सीनेशन करवाएं व्यक्ति ही समारोह में शामिल हों सकेंगे

869

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

_कोविड़ टीकाकरण में प्रत्येक व्यक्ति के दोनों डोज सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन मुस्तैद है और इसके लिए_ _हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं इसके लिए तरह तरह के आदेश जारी किए गए हैं। कलेक्टर_कुमार पुरुषोत्तम ने वैवाहिक समारोह में सम्मिलित होने वालों के लिए आयोजकों को निर्देश दिए हैं। जिसमें दोनों डोज_लगवाने पर ही समारोह में सम्मिलित होने,और पत्रिका पर इस बात को दर्शाने के भी निर्देश दिए हैं कि वही व्यक्ति समारोह में सम्मिलित होंगे जिन्हें वैक्सीनेशन के दोनों डोज लग गए हों।_
_और लापरवाही बरतने पर मेरीज गार्डन संचालकों पर 50 हजार रुपए तक जुर्माना लगाया जाएगा।_

रतलाम। सनातन संस्कृति के अनुरूप देव उठनी ग्यारस से शादियों का सीजन शुरु हो जाता है और शादियों में होने वाली भीड़ भाड़ के कारण कोरोना का खतरा बढ़ने की आशंका के चलते प्रशासन भी सतर्क है। रतलाम कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने शादियों के सीजन से ठीक पहले एक आदेश जारी किया है जिसमें कहा गया है कि प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारी शादी समारोह के दौरान मैरिज गार्डन का निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के दौरान अगर कोई भी ऐसा व्यक्ति मिला जिसने कि वैक्सीन नहीं लगवाई है तो ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी साथ ही व्यवसायियों को भी वेक्सीन के दोनों डोज लगवाने वालों को खाद्य सामग्री बेचने के लिए निर्देश दिए हैं।

*शादियों में पहुंचेंगे बिन वेक्सीन वाले मेहमान तो होगी संचालक पर कार्रवाई*
कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने जो आदेश जारी किया है उसके मुताबिक मैरिज गार्डन में होने वाले शादी समारोह के दौरान अचानक अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जाएगा और अगर शादी में शामिल लोगों में से कोई भी बिना वैक्सीनेशन वाला मिला तो पहले मैरिज गार्डन संचालक पर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी और उस पर 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा इतना ही नहीं शादी के दौरान ही स्वास्थ्य विभाग की टीम बुलाकर तुरंत ही संबंधित व्यक्ति को कोरोना का टीका भी लगाया जाएगा।बता दें कि रतलाम में 70 फीसदी लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है और रह गए लोगों के वैक्सीनेशन को लेकर भी प्रशासन लगातार जूटा है साथ ही बाजार में मुख्य रुप से विक्रय होने वाली खाद्य पदार्थों के विक्रेताओं को भी वैक्सीनेशन कंप्लीट होने वाले व्यक्ति को खाद्य सामग्री बेचने को निर्देशित किया है जिसमें रतलामी नमकीन विक्रेता को निर्देश दिए हैं।सिनेमाघरों में भी की जाएगी सर्चिंग आदेश के मुताबिक शादी समारोह के साथ ही शहर के सिनेमाघरों में भी इसी तरह से अभियान चलाया जाएगा और जो भी व्यक्ति बिना वैक्सीनेशन के मिला उसे वैक्सीन लगवाई जाएगी।बता दें कि रतलाम में 3 सिनेमाघर होने के साथ ही करीब दो दर्जन मैरिज गार्डन हैं। शादियों का सीजन आने से पहले ही मैरिज गार्डन बुक हो चुके हैं।_

*प्रिंटिंग प्रेस एसोसिएशन को भी हिदायत*

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देश पर एसडीएम श्री अभिषेक गहलोत द्वारा प्रिंटिंग प्रेस एसोसिएशन रतलाम के अध्यक्ष को पत्र जारी कर निर्देशित किया गया है कि वैवाहिक पत्रिका पर टीकाकरण संबंधित नोट अंकित करने के लिए अपने सदस्यों को सूचित करें।अध्यक्ष प्रिंटिंग प्रेस एसोसिएशन को निर्देशित किया गया है कि उनके एसोसिएशन के अंतर्गत आने वाले समस्त प्रिंटिंग प्रेस सदस्यगणों को सूचित करें कि वे अपनी प्रिंटिंग प्रेस में छपाई के दौरान वैवाहिक,मांगलिक कार्यक्रमों की पत्रिकाओं पर नोट प्रिंट कराएं कि कार्यक्रम में ऐसे ही व्यक्ति सम्मिलित हो जिन्होंने कोविड-19 के टीके के दोनों डोज लगवा लिए हो।

*घर घर पंहुच कर वैक्सीनेशन के लिए कर रहे हैं प्रेरित*

बहरहाल रतलाम शहर में जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान का प्रभाव भी देखने को मिल रहा है और वैक्सीनेशन से बच रहे लोगों को प्रेरित करने के लिए अब प्रशासन के अधिकारी घर घर जाकर दस्तक दे रहे हैं और दुकानदारों को भी समझाइश दे रहे हैं कि उन ग्राहकों को खाद्य सामग्री नहीं दें जिन्होंने वेक्सीन के दोनों डोज नहीं लगवाएं हों।इस पर व्यापारियों ने अपनी सहमति दी है।उल्लेखनीय है कि कोविड़-19 को डब्ल्यूएचओ द्वारा वैश्विक महामारी के रूप में चिह्नित किया गया है।और मध्यप्रदेश शासन द्वारा मध्यप्रदेश हेल्थ एक्ट 1949 की धारा 50 के अंतर्गत संपूर्ण राज्य के लिए संक्रमित रोग धोषित किया गया है।

  _*25 नवंबर तक शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन का लक्ष्य*_

कलेक्टर कुमार पुरषोत्तम ने बताया कि रतलाम शहर में आगामी 25 नवंबर तक शत प्रतिशत वैक्सीनेशन का लक्ष्य है। शत प्रतिशत लक्ष्य अर्जित करने पर रतलाम पूरे मध्यप्रदेश का पहला शहर होगा। शहर में 70 प्रतिशत सेकंड डोज लग चुका है। महा अभियान दिवस पर 10 नवंबर को पूरे जिले में 50 हजार टीके लगाए जाएंगे। इसके अलावा आगामी 25 नवंबर तक प्रत्येक दिवस 10 हजार टीके लगाने का लक्ष्य है। कलेक्टर ने कहा कि हमारा प्रयास शीघ्र अति शीघ्र पूरे जिले में दोनों डोज शत-प्रतिशत पूरे करना है।